मुजफ्फरनगर: चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

मुजफ्फरनगर। आईएमए ने जिले के चिकित्सकों के लिए चार दिवसीय खेलकूद समारोह का शुभारंभ किया। चिकित्सक और उनके परिजन यहां बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम, शतरंज आदि में भाग लेंगे।
आईएम के खेल प्रभारी डॉ अशोक शर्मा, डॉ दीपक गोयल, अध्यक्ष डॉ ललिता माहेश्वरी एवं सचिव डॉ प्रदीप कुमार ने शुभारंभ किया। अंतिम दिन विजेताओं को पुरस्कृत करने के लिए पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार, ट्राॅफी और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। इस खेलकूद समारोह का आयोजन प्रति वर्ष किया जाता है जिसमे स्वास्थ्य के साथ साथ सभी का मनोरंजन और परस्पर मेल मिलाप भी हो जाता है।

मुख्य रूप से डॉ एससी गुप्ता, डॉ अशोक कुमार, डॉ डीएस मलिक, डॉ मुकेश जैन, डॉ गजराज वीर सिंह , डॉ यूसी गौड़, डॉ ईश्वर चंद्रा, डॉ सुनील सिंघल, डॉ अजय गुप्ता, डॉ के डी सिंह नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ राजेंद्र ठकराल, डॉ रवि त्यागी, डॉ दिव्या त्यागी , डॉ डीपी सिंह, डॉ हरद्देश कुमार, डॉ कुलदीप सिंह चौहान, डॉ सुरजीत सिंह, डॉ सुमित गर्ग, डॉ पीके काम्बोज, डॉ अनुभव जैन , डॉ विनीत मिनोचा, डॉ अमिताभ सिंघल , डॉ सिद्धार्थ गोयल, , डॉ पी के चाँद,डॉ रमेश माहेश्वरी, डॉ रविंद्र जैन, डॉ सौरभ सिंह , डॉ जाह्नवी सिंह , डॉ अजय पवार मौजूद रहे। खेल मुकाबले शनिवार से खेले जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here