मुजफ्फरनगर: युवती से अभद्रता-खींचतान, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर में दुकानदार युवती से सामान लेकर दो युवकों ने पैसे नहीं दिए। पैसे मांगने पर उसके साथ छेड़छाड़ व खींचतान की। जिससे हंगामा हो गया। यहीं नहीं, आरोपी पक्ष ने जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने व मारपीट करने का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने जांच कर एक मुख्य आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। युवक व उसके कई साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया हैं।

नई मंडी कोतवाली के गांव अलमासपुर में मां-बेटी ने परचून की दुकान खोली हुई हैं। सोमवार रात अलमासपुर निवासी जतिन एक साथी के साथ दुकान पर पहुंचा। आरोप है कि दोनों ने सामान लिया और पैसे नहीं दिए। दुकानदार युवती ने पैसे मांगे तो उसके साथ अभद्रता कर खींचतान की गई। इसी दौरान पहुंची युवती की मां ने युवकों का विरोध किया। इस दौरान मोहल्ले में हंगामा हो गया। युवक को उसके साथी आकर साथ ले गए। युवती की माता ने पुलिस को तहरीर दी।

उधर, आरोपी युवक जतिन की मां ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके बेटे ने दुकान से सामान लिया और वहां पानी की बोतल उठाकर पानी पी लिया। तब जातिसूचक शब्दों से उसे अपमानित किया। डंडों से मारपीट की। मामला गंभीर मानकर पुलिस ने जांच की। तो युवती पक्ष का आरोप सही पाया। उधर, प्रकरण की वीडियो भी वायरल हुई है।

इन्होंने कहा
मंडी कोतवाली प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि युवक पक्ष ने झूठी सूचना दी थी। युवती की माता की तहरीर पर आरोपी युवक जतिन व उसके साथी वंश व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ हैं। जतिन को पकड़ लिया हैं। मेडिकल रिपोर्ट में नशा करना आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here