मुज़फ्फरनगर: भोपा में बिजली घर के सामने स्थित दुकान में लाखों की चोरी

मोरना। भोपा में बिजली घर के सामने मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित ट्रैक्टर स्पेयर पार्ट्स की दुकान में चोरों ने शटर का ताला तोड़कर दुकान में रखी मोबिल ऑयल की लाखों रुपए की 25 बाल्टियां सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। घटना से व्यापारियों एवं कस्बेवासियों में भारी रोष व्याप्त है। व्यापारियों ने पुलिस से घटना के शीघ्र खुलासे की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। पुलिस ने दुकान मालिक की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर व्यापारियों को घटना के शीघ्र खुलासे का आश्वासन दिया है। इससे पूर्व भी कस्बे में चोर कोई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं, लेकिन पुलिस किसी भी घटना का खुलासा नहीं कर सकी, जबकि कस्बे के मुख्य बाजार के बीचो-बीच पुलिस थाना स्थिति है, लेकिन चोर बैखोफ होकर बाजार में चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को सीधी चुनौती दे रहे हैं।

शनिवार रविवार की मध्य रात्रि कस्बे से गुजरती मुख्य रोड पर स्थित बिजली घर के सामने ट्रैक्टर स्पेयर पार्ट्स की दुकान करने वाले भारतीय जनता पार्टी के पूर्व युवा मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद पाल की दुकान के ताले तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए की मोबिल ऑयल की 25 बाल्टियां सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। प्रतिदिन की तरह दुकान मालिक ने रविवार की सुबह दुकान खोलते समय दुकान के ताले टूटे होने पर चोरी की घटना का पता चला। इस पर दुकान मालिक के द्वारा कस्बे के व्यापारी नेताओं को सूचना दी गई। चोरी की घटना का पता चलते ही व्यापारी नेताओं सहित कस्बे के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर इकठ्ठा हो गए। इस बीच मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना और दुकान मालिक से पुछताछ की। कस्बे के व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश शर्मा से मिला और चोरी की घटना के खुलासे की मांग की गई।

व्यापारियों का कहना है कि पुलिस अगर जल्दी ही घटना का खुलासा नहीं करती है, तो थाने पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। पुलिस ने पूर्व भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष व दुकान मालिक अरविंद पाल की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर व्यापारियों को घटना के शीघ्र खुलासे का आश्वासन दिया है।

अवगत करा दें कि इससे पूर्व भी कस्बे के मुख्य बाजारों में चोरों के द्वारा चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है, लेकिन पुलिस किसी भी घटना का अभी तक खुलासा नहीं कर सकी। व्यापारियों का कहना है कि कस्बे के मुख्य बाजार के बीचो-बीच पुलिस थाना है, लेकिन इसके बाद भी चोर बेखौफ होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को सीधी चुनौती दे रहे हैं। वही भोपा पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तथा व्यापारियों को घटना का शीघ्रखुलासा करने का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here