मुजफ्फरनगर: ठग गिरोह की सरगना गिरफ्तार, लाखों की कर चुकी ठगी

इंस्टाग्राम पर परिचय बढ़ाकर ठग गिरोह की सरगना युवती ने एक युवक को मलेशिया में नौकरी दिलाने का झांसा दिया और पीड़ित से नौ लाख 84 हजार रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने युवती व उसकी मां व बहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। युवती को दिल्ली एयरपोर्ट के पास होटल से गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी मां व बहन की तलाश की जा रही है।

मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर में थाना प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया कि एक मई को हिमांशु पुत्र अमर सिंह निवासी गांव खानपुर मिल मंसूरपुर ने थाना मंसूरपुर में मुकदमा दर्ज कराया था कि मलेशिया में नौकरी लगवाने के नाम पर उसके साथ खुशी चौधरी पुत्री बबलू निवासी सुभाष नगर, थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर ने अपनी मां व बहन की मदद से नौ लाख 84 हजार रुपये की ठगी की थी।टीम द्वारा तीन मई को आरोपी खुशी को दिल्ली एयरपोर्ट के पास होटल से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी युवती ने युवक से इंस्टाग्राम पर परिचय बढ़ाया था और उससे बातचीत कर उसे मलेशिया में नौकरी दिलाने का झांसा देकर रुपये ठगे थे।

हिमांशु को मेरठ का एक युवक भी फ्लाइट में मिला था
थाना प्रभारी ने बताया कि जब हिमांशु फ्लाइट में बैंकाक गया था तो खुशी द्वारा ही भेजा गया मेरठ जनपद निवासी एक अन्य युवक भी उसे फ्लाइट में मिला था। वह भी परेशान था। थाना प्रभारी ने बताया कि मां बेटी के इस गिरोह के शिकार हुए अन्य युवकों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here