मुज़फ्फरनगर: ट्रैक्टरों की लंबी कतारें, किसान बोले-दिल्ली दूर नहीं

पंजाब बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन देने, एमएसपी पर गारंटी कानून बनाए जाने समेत कई मांगों को लेकर आज भाकियू कार्यकर्ता विश्व व्यापार संगठन का पुतला फूंककर प्रदेश भर में हाईवे जाम किया। मेरठ में एनएच-58 पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया गया।

BKU Tractor Chain: Long queues of tractors, farmers says Delhi is no far

भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि दोपहर 11:30 बजे से संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सभी जिलों में हाईवे पर किसान जाम लगाकर प्रदर्शन किया। मेरठ में भाकियू कार्यकर्ता एनएच-58 स्थित कैलाशी अस्पताल के सामने, सकौती व मोहिउद्दीनपुर में रोड जाम कर  दिया।

BKU Tractor Chain: Long queues of tractors, farmers says Delhi is no far

बागपत जनपद में किसान ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर पहुंच गए। यहां भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ता ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के पास धरने पर बैठे रहे। इस दौरान हाईवे पर ही किसानों की चौपाल लगी। भाकियू नेताओं ने किसानों को संबोधित भी किया।

BKU Tractor Chain: Long queues of tractors, farmers says Delhi is no far

दिल्ली बॉर्डर पर हरियाणा व पंजाब के किसान एमएसपी की मांग को लेकर काफी दिनों से प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी को समर्थन देने के लिए आज पश्चिमी यूपी से शक्ति प्रदर्शन किया गया। मेरठ में भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं में कंकरखेड़ा में एलआईसी ग्राउंड के सामने हाईवे पूरी तरह जाम कर दिया।

कहा कि तानाशाह सरकार किसानों का दमन कर रही है। किसानों को उनकी फसल का मूल्य नहीं मिल पा रहा है। केंद्र सरकार किसान पर निशाना साध रही है। वही भाकियू नेता बबलू जिटोली ने कार्यकर्ताओं के साथ चोली कट पर हाईवे पर जाम लगा दिया। भाकियू नेता ने कहा कि अगर केंद्र सरकार ने किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया तो दिल्ली दूर नहीं है।

BKU Tractor Chain: Long queues of tractors, farmers says Delhi is no far

मुजफ्फरनगर के खतौली में गांव भंगेला के सामने भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने सड़क पर ट्रैक्टर खड़े कर हाईवे का एक तरफ का यातायात रोक दिया। हाईवे के दूसरी साइड पर वाहनों का जाम लग गया। सीओ पुलिस बल के साथ व्यवस्था में जुटे हुए हैं। वहीं किसान हाईवे पर ही बिछौना बिछाकर हुक्का गुड़गुड़ाते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here