मुज़फ्फरनगर: चरथावल में सड़क चौड़ीकरण के लिए लगाए निशान

चरथावल। निर्माणाधीन चरथावल-थानाभवन मुख्य मार्ग पर चौड़ीकरण के लिए कस्बे में राजस्व विभाग की टीम ने निशान लगा दिए हैं। चार दिन में अवैध सड़क पर कब्जा छोड़ने के लिए मुनादी कराई गई।

शासन ने चरथावल मुख्य मार्ग की चौड़ाई सात मीटर के स्थान पर 10 मीटर स्वीकृत की है। 19.122 किमी दूरी में जिले के प्रमुख मार्ग पर आबादी वाले गांवों और कस्बे में सीसी रोड प्रस्तावित है। इस मार्ग पर पड़ने वाले दधेडू कला, दधेडू खुर्द, चरथावल, नंगला राई, बिरालसी और ज्ञानामाजरा में राजस्व विभाग की टीम ने सड़क के मध्य से दोनों तरफ 40-40 फीट छोड़कर नाला निर्माण कराया जाएगा। दधेडू गांवों में अधिकांश लोगों ने सरकारी जमीन की जद में आने वाले मकान के हिस्सों को खुद ध्वस्त कर दिया है। शनिवार को पैमाइश में चरथावल कस्बे में सड़क पर सरकारी जमीन पर लोगों के अवैध निर्माण की बात सामने आई है।

नायब तहसीलदार हरेंद्र पाल सिंह, कानूनगो हितकर चौधरी, प्रवीण गुप्ता एवं लोनिवि के अवर अभियंता धर्मवीर सिंह की मौजूदगी में चरथावल में कमला फार्म हाउस से नहर तक पैमाइश के बाद निशानदेही कर दी है। चार दिन में अवैध कब्जा हटाने के लिए मुनादी करा दी गई है ताकि निर्माण में तेजी आ सके। उधर, व्यापार मंडल अध्यक्ष अनुज गर्ग ने निर्माण के दौरान दुकानों के सामने उड़ने वाली धूल से बचाव के लिए पानी का छिड़काव, दुकानों के सामने से पड़ी बजरी हटाने और पुरानी सड़क को तोड़कर नई सामग्री बिछाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here