मुज़फ्फरनगर: बुढ़ाना पुलिस से बदमाशों की मुठभेड़, एक सिपाई और एक बदमाश घायल

मुजफ्फरनगर। जनपद में पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर शातिर बदमाश को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक काली बाइक पर दो बदमाश मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना थाना क्षेत्र के एक बैंक में रेकी करने गए थे। बैंक के पास गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों ने जब बाइक पर बैंक की रेकी करने गए संदिग्ध युवकों को रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार बदमाश पुलिस को देख जंगल की ओर भाग निकले। बुढ़ाना पुलिस ने बदमाशों का पीछा करते हुए उन्हें जंगल में गिरफ्तार करने का प्रयास किया जिसमें बदमाशों ने पीछा कर रहे पुलिस जवानों पर फायर कर दिया जिसमें बुढाना पुलिस का एक सिपाही हाथ में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही करते हुए एक बदमाश को घायल कर गिरफ्तार कर लिया, जबकि घायल बदमाश का दूसरा साथी जंगल में बाइक छोड़कर फरार हो गया। एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया है कि दोपहर बैंक के बाहर बाइक पर सवार कुछ संदिग्ध युवक घूमने की सूचना पर बैंक के बाहर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया गया जिस पर बाइक सवार बदमाश जंगल की ओर भागने लगे। पुलिस जवानों ने पीछा करते हुए बदमाशों को सरेंडर करने के लिए कहा पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए एक पुलिस जवान को घायल कर दिया पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही करते हुए बुढ़ाना थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश मतलूब को घायल कर गिरफ्तार किया है । घायल बदमाश का एक साथी पुलिस को चकमा देकर घटनास्थल से फरार हो गया है जिसकी गिरफ्तारी को लेकर जंगल में कांबिंग की जा रही है । गिरफ्तार किए गए बदमाश के खिलाफ मुजफ्फरनगर पद के कई थाना क्षेत्रों में 24 से ज्यादा अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं जिसमें लूट, चोरी और गौ तस्करी के मामले दर्ज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here