मुजफ्फरनगर: ओवर लोड ट्रक के कारण मौहल्ला रामपुरी का गेट टूटा

मुजफ्फरनगर। रुड़की रोड स्थित और रामपुरी गेट में जबरदस्ती घुसे एक ट्रक ने गेट को ध्वस्त कर दिया।  रामपुरी गेट पर बीजेपी नेता मोहन तायल के फोटो का साइन बोर्ड भी लगा हुआ था। सीमेंट से बना रामपुरी गेट पूरी तरह ध्वस्त हो गया।

स्थानीय दुकानदार मोनू ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला बीती देर रात का है जब एक कपड़े से भरा ओवरलोड ट्रक रामपुरी में जाने के लिए मुड़ा तो वह रामपुरी गेट में फंस गया। जिस पर ट्रक ड्राइवर ने ध्यान नहीं दिया और सीमेंट से बने रामपुरी गेट को ध्वस्त करते हुए आगे बढ़ गया। गेट पर लगा बीजेपी नेता का फोटो साइन बोर्ड भी गेट के मलबे में दबा हुआ मिला। घटना की सूचना मिलते ही रामपुरी निवासियों एकत्रित हो गए और ट्रक को आगे जाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया मोहल्ले वासियों ने एक तहरीर थाना नगर कोतवाली में देते हुए ट्रक ड्राइवर पर लापरवाही वह मौके से भाग जाने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि ट्रक में सतीश पुत्र महेंद्र सिंह का माल भरा हुआ था।

चमन चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि यह गेट उनके पिताजी ने 22 साल पूर्व बनवाया था। जिसे बीती देर रात एक ट्रक चालक ने ध्वस्त कर दिया। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक को होली चौक से पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है उन्होंने बताया कि यह मुजफ्फरनगर का प्रसिद्ध गेट है और उन्होंने ट्रक चालक पर आरोप लगाया कि ट्रक चालक के साथ कोई हेल्पर भी नहीं था जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। यह ट्रक पानीपत के किसी ट्रांसपोर्ट कंपनी का है। और अभी तक ट्रांसपोर्ट मालिक नहीं आए हैं और गनीमत रही कि इस दौरान किसी को जनहानि या कोई चोटिल नहीं हुआ। चमन चौहान ने ट्रक मालिक से मांग की है कि वह इस गेट का दोबारा से निर्माण कराएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here