मुज़फ्फरनगर: नरेश टिकैत पर टिप्पणी से भाकियू में आक्रोश

भाकियू अध्यक्ष एवं बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत पर की गई टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से खाप के लोगों के बीच नाराजगी है। सिसौली में आयोजित पंचायत में वायरल वीडियो की निंदा की गई। टिकैत ने कहा कि हम किसानों की लड़ाई लड़ रहे हैं। इस तरह की आपत्तिजनक भाषा से सबका अपमान है।

मंगलवार रात सोशल मीडिया पर कस्बे के ही युवक का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत पर अभद्र टिप्पणी कर रहा है। बुधवार सुबह जानकारी मिलने पर भाकियू अध्यक्ष स्वयं युवक के घर पहुंचे और इस तरह की भाषा को गलत बताया। उधर, वीडियो वायरल होने के बाद सर्वसमाज के लोगों के बीच नाराजगी फैल गई। शाम के समय पट्टी चौधरी में चौधरी नरेश टिकैत के घेर में पंचायत हुई।

टिकैत ने कहा कि हम सभी वर्गों की लड़ाई लड़ रहे हैं। अपनी जिंदगी दांव पर लगा रखी है, फिर भी अगर सिसौली का कोई आदमी हमारे प्रति ऐसी भाषा का प्रयोग करता है, तो वह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सिसौली और क्षेत्र के लोग अगर एक रहेंगे तो घर बैठे ही समस्या का समाधान होगा। अगर कोई हमारी कार्यशैली से खुश नहीं है, तो वह आकर हमारे साथ बैठकर विचार करें। हमारी गलती होगी तो सुधार करने की कोशिश करेंगे, लेकिन अगर कोई अभद्र भाषा का प्रयोग करके हमारे मान सम्मान को ठेस पहुंचाएगा तो, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चौधरी गौरव टिकैत ने कहा कि सिसौली का माहौल खराब हो रहा है। सभी परिवारों को अपने बच्चों पर ध्यान देना चाहिए।

समाधि पर दो फूल चढ़ाए, माफ कर देंगे
टिकैत ने आरोपी युवक के परिवार को चेतावनी देते हुए कहा कि यह परिवार अपने में सुधार करें। आइंदा से ऐसी कोई हरकत नहीं होनी चाहिए। अगर वह युवक किसान भवन आकर चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की समाधि पर दो फूल चढ़ाकर क्षमा याचना कर लें तो हम उसे माफ भी कर देंगे। हमारी तरफ से कोई कार्रवाई नहीं होगी।

जो हाल लादेन का हुआ, चाहे तो वही कर देंगे
टिकैत ने कहा कस्बे के युवक ने सीमा लांघ दी है। जिंदगी में ऐसी बात किसी ने नहीं कही। मान सम्मान के लिए जीते हैं। शब्दों को जिंदगी में कभी नहीं भूलेंगे। हत्या का फर्जी मुकदमा भी झेल रहे हैं। गांव के ही 15-16 व्यक्ति हैं, जिन्हें सब जानते हैं। उनकी कमेटी में अपराधी प्रवृति के लोग शामिल हैं। किसी ने सहारा देकर अपशब्द कहलवाए हैं। अमेरिका ने जो हाल लादेन का किया था, हम उसका वही कर सकते हैं, किसी के दिमाग में कोई फितूर हो निकाल दें। नगर पंचायत के चुनाव नजदीक है, सर्वसमाज अपनी इच्छा से वोट दें, हमें बदनाम ना करें।

समाज में भाईचारा सबसे बड़ा : श्याम सिंह
गठवाला खाप के थांबेदार बाबा श्याम सिंह बहावड़ी ने कहा कि बालियान खाप सबसे बड़ी खाप है और यह सभी खापों की प्रधान खाप है। अगर इस खाप के मुखिया के खिलाफ कोई व्यक्ति अभद्र भाषा का प्रयोग करता है तो उसके लिए यह निंदा का विषय है। समाज हम से नही है बल्कि समाज से हम हैं। अगर हम भी कुछ गलत करते हैं तो समाज को हमें भी दंड देने का अधिकार है, इसलिए संयमित भाषा का प्रयोग करें और आपस में मेलजोल व भाईचारे को बढ़ाएं।

ये रहे मौजूद
पंचायत की अध्यक्षता सतपाल सिंह और संचालन मास्टर ओमपाल बंजी ने किया। ओंकार गढ़ी, वीरेंद्र प्रधान गोयला, बिट्टू आक्खी, रेश पाल आक्खी, रणबीर सिंह, अभिजीत बालियान खिलारी पटवारी, मांगेराम, नाजिम आलम मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here