मुजफ्फरनगर: पीएसी के जवानों की गाड़ी ट्रक से टकराई, तीन गंभीर, कई घायल

मुजफ्फरनगर। कवाल में जेल डयूटी से लौट रहे पीएसी के जवानों की गाडी एक ट्रक से टकरा गई जिससे कई जवान घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जवानों को सीएचसी पहुंचा। जिनमें से चार की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। ट्रक चालक मौके से ट्रक को छोडकर फरार हो गया।

बुधवार की रात कवाल जेल से अपनी डयूटी कर लौट रहे पीएसी के जवानों की एक गाड़ी पानीपत-खटीमा मार्ग पर एक जानसठ की ओर से जा रहे ट्रक से टकरा गई। जिससे उसमें सवार चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। पीएसी की गाड़ी की भिड़ंत की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गए और आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल जवानों को सीएचसी में भर्ती कराया। इंस्पेक्टर डीके त्यागी ने बताया कि गाड़ी में कुल आठ जवान सवार थे जिसमें से तीन बिल्कुल ठीक है, जबकि गाड़ी कांस्टेबल अंकित कुमार, दिव्यशक्ति, अंकित व अंकुर तोमर गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि ड्राईवर योगेश को भी हल्की चोट आई है। गंभीर रूप से घायल सभी जवानों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी जवान एफ कंपनी 44वी वाहनी पीएसी मेरठ के जवान थे। ट्रक चालक ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here