मुजफ्फरनगर: पंचायत के लिए सर्वखाप मंत्री से नहीं ली गई अनुमति

मुजफ्फरनगर के भोकरहेड़ी में 13 नवंबर को होने वाली पंचायत के नाम को लेकर विवाद शुरू हो गया है। सर्वखाप मंत्री सुभाष बालियान ने कहा कि सर्वखाप पंचायत नहीं बुलाई गई है। अगर कोई पंचायत कर रहा है तो उसे पहले अनुमति लेनी चाहिए। बिना अनुमति के पंचायत को सर्वखाप का नाम देना गलत है।

शुक्रवार को सोरम सर्वखाप के मंत्री सुभाष बालियान ने पत्रकारों को बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि भोकरहेड़ी में कुछ लोग सर्वखाप के नाम से पंचायत बुला रहे हैं, यह गलत है। 

सर्व खाप पंचायत के नाम पर जब कोई पंचायत बुलाई जाती है तो उसके लिए पंचायत करने वाला खाप चौधरी सर्वखाप मंत्री से पंचायत के लिए अनुमति लेते हैं और उसके बाद समाज हित और समाज सुधार के मुद्दों के बारे में चर्चा कर एक प्रस्ताव तैयार किया जाता है। जिसे सर्वखाप पंचायत में रखा जाता है।

भोकरहेड़ी में 13 नवंबर को आयोजित की जाने वाली पंचायत के लिए न तो कोई अनुमति ली गई है, और न ही कोई प्रस्ताव तैयार कराने के लिए सुझाव लिया है। इसलिए यह पंचायत सर्वखाप पंचायत नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here