मुज़फ्फरनगर: पुलिस ने दबोचे दो शातिर अपराधी, कई मामले खुले

मुजफ्फरनगर। कार सवार दो शातिर अपराधी मनशाद उर्फ सोना और विसार शहर कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़े है। कार से 2100 नशीली गोलियां भी बरामद की है। मनशाद पर नौ और विसार के खिलाफ आठ मुकदमे दर्ज हैं।

सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि लग्जरी कार में सवार मनशाद उर्फ सोना निवासी जहांगीर पट्टी सूजडू और विसार निवासी सैफी निवासी सरवट कालोनी थाना सिविल लाइन को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में बताया कि उनका गिरोह रात में निराश्रित गोवंश को पकड़कर गोकशी कर मांस दिल्ली में बेच देते हैैं। उसी पैसे से नशीले पदार्थ खरीदकर मुजफ्फरनगर और आसपास के क्षेत्र में बेचते थे। माह जनवरी में गांव बड़कली तथा रोहाना में लगे मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी की थी।

पांच मई को उन्होंने अपने साथी चून्नू, शादाब उर्फ चीडा निवासी सूजडू व मांडी निवासी इमरान व मन्ना के साथ मिलकर इमरान के खेत में पांच गोवंश की हत्या कर अवशेष गड्ढा खोदकर दबाए थे। मांस को जामा मस्जिद क्षेत्र में बेच दिया था। इमरान उनका साथी होने के बाद भी उनसे अपने खेत में अवशेष दबाने के एक हजार रुपये लेता था।

उधर, सीओ फुगाना देवव्रत बाजपेयी ने बताया कि तितावी में गोकशी के मामले में मुकदमा दर्ज कर अवशेष बरामद कर लिए गए है। शहर कोतवाली में गिरफ्तार आरोपी और उनके साथियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here