मुज़फ्फरनगर: सरकारी जमीन पर सत्संग कर रहे दलित समाज के लोगों को पुलिस ने खदेड़ा

मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी क्षेत्र स्थित कुकड़ा में सालों से खाली पड़ी जमीन पर दलित समाज के लोगों ने कब्जे की नियत से सत्संग का आयोजन किया। सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम सदर परमानंद झा और थाना नई मंडी सीओ भारी पुलिस बल के साथ। और टेंट लगाकर सत्संग कर रहे दलित समाज के लोगों को पुलिस ने भगाया। एसडीएम सदर परमानंद झा ने जानकारी देते हुए बताया कि चकबंदी प्रक्रियाओं के दौरान से यह भूमि ग्राम कुकड़ा में है और सार्वजनिक है कुटी के नाम से दर्ज है। यहां पर बाबा प्रीतम दास की समाधि भी बनी हुई है।

सत्संग करा रहे उपकार बावरा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह भूमि कुकड़ा गांव के अमित विहार में स्थित है। उन्होंने बताया कि यहां पर एक प्रीतम दास जी की समाधि है जो रविदास जी के धर्म से संबंध रखते हैं उन्होंने स्थानीय लोगों पर कब्जा करने का आरोप लगाया था। उन्होंने अवगत कराया कि इससे पूर्व में भी जिला प्रशासन को अवगत कराया गया था जिसको प्रशासन ने अवैध निर्माण को धवस्त कर भूमि को कब्ज़ा मुक्त कराया था।

जिला प्रशासन का दलित समाज के लोगों पर आरोप है कि वह सत्संग कर भूमि पर कब्जा करना चाहते है। जबकि यह भूमि सार्वजनिक है। और अब सरकार के अधीन है। दलित नेता उपकार वाबरा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस भूमि पर बाबा प्रीतम दास की समाधि है और वह समय-समय पर इस इस भूमि पर धार्मिक अनुष्ठान करते रहे हैं। उसी क्रम में आज भी एक धार्मिक अनुष्ठान का कार्यक्रम किया गया था।

एसडीएम सदर परमानंद झा ने बताया कि यहां पर बिना अनुमति के धार्मिक अनुष्ठान किया जा रहा था जिस पर उन्हें सूचना मिली थी कि यहां पर मूर्ति स्थापित कर भूमि पर अवैध कब्जा करना चाहते थे जिसकी सूचना मिलते ही एसडीएम सदर सीओ मंडी पर्याप्त फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और देखा कि बिना अनुमति के सार्वजनिक भूमि पर टेंट लगाकर दलित समाज के लोगों द्वारा सत्संग का कार्यक्रम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सत्संग कर रहे महिला व पुरुषों को यहां से जाने के लिए कहा गया तो वह प्रशासन का सहयोग करते हुए स्वयं यहां से चले गए। एसडीएम सदर ने बताया कि यह सार्वजनिक उपयोगिता की संपत्ति सरकारी संपत्ति है। उन्होंने कहा कि हम इस पर एक सरकारी बोर्ड भी लगवा रहे हैं। जिससे लोगों को रहेगी यह सरकारी संपत्ति है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here