मुजफ्फरनगर: विद्युत विभाग की टीम ने तीन स्थानों पर छापे मारे और बिजली चोरी पकडी

मुजफ्फरनगर। विद्युत विभाग की टीम ने आज सुबह शहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुरी में तीन स्थानों पर छापे मारे और बिजली चोरी पकडी। बीजेपी की एक महिला नेत्री के परिवार की आटा चक्की भी वहां चोरी से चलती मिली जिसके बाद बिजली विभाग ने स्वीकृत भार से अधिक खपत होने पर समन शुल्क लगा दिया और इस संबंध में टाऊन हॉल स्थित बिजली थाने में तीन मुकदमें भी दर्ज करा दिए है ।

जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला रामपुरी में आज सुबह अधिशासी अभियन्ता नगरीय डीसी शर्मा के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम ने छापामार अभियान चलाया। जेई बिजेन्द्र सिंह, विजय कुशवाहा, रवीन्द्र सिंह जेई की टीमों ने रामपुरी में तीन स्थानों पर छापे मारे, जिसमें भाजपा नेत्री सरिता गौर के परिवार की आटा चक्की व घर पर भी छापा लगा, जिसमें स्वीकृत भार से ज्यादा बिजली खपत पाई गयी, जिस पर विद्युत विभाग की टीम ने तत्काल कार्यवाही की और समन शुल्क के साथ ही बिजली थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करायी। विद्युत विभाग की टीम ने रामपुरी में संजय पुत्र गोपाल, अंकित पुत्र सतीश व संजय पुत्र राजपाल के खिलाफ विद्युत चोरी पकडे जाने का मामला टाऊन हॉल के बिजली थाने  में दर्ज कराया है।

अधिशासी अभियंता डीसी शर्मा ने बताया कि रामपुरी में चलाये गये अभियान में एक स्थान पर 7.5 हॉर्स पॉवर की स्वीकृति के सापेक्ष ज्यादा भार पाया गया। इसी प्रकार एक घर में 1.5 किलोवाट का विद्युत कनैक्शन स्वीकृत होने के बावजूद मौके पर ज्यादा लोड पाया गया है। इस संबंध में तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर समन शुल्क भी वसूला गया है। उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और विद्युत चोरी नहीं होने दी जायेगी।

बीजेपी नेत्री के परिवार में बिजली चोरी मिलने पर बीजेपी नेताओं में हड़कंप मच गया।  बताया जाता है कि तत्काल ही बड़े बीजेपी नेताओं ने सभी बिजली अफसरों को अपने आवास पर तलब कर मामला खत्म करने का दबाव बनाया लेकिन बिजली अफसरों ने मामले की लिखा पड़ी  हो जाने के कारण मामले में कुछ कर पाने में असमर्थता जता दी। घंटो तक बीजेपी नेताओं के आवास पर बिजली अफसरों की क्लास लगी रही। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here