मुजफ्फरनगर: सफाई कर्मचारी संघ नेता पर 50 हजार छीनने का आरोप

मुजफ्फरनगर में सफाई कर्मचारी संघ के नेता पर एक विधवा महिला ने 50 हजार रुपये जबरन छीनने का आरोप लगाया है। महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए जान माल की आशंका भी जताई है। बताया जा रहा है कि महिला के साथ कर्मचारी नेता ने फोन पर अभद्रता भी की। जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मुजफ्फरनगर के मोहल्ला गाजावाली निवासी रितु पत्नी स्व. अजय ने डीएम कार्यालय पहुंचकर सफाई कर्मचारी संघ नेता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रितु ने बताया कि कुछ दिन पहले उसकी सास नगरपालिका में सफाई कर्मी पद से रिटायर हो गईं थी। जिसके एवज में उसे फंड का रुपया मिला था।

उन्होंने बताया कि वह फंड का पैसा निकालने के लिए चेक लेकर बैंक में गई थी। जब वह अपनी बेटी के साथ लौट रही थी तो सफाई कर्मचारी संघ नेता ने उससे 50 हजार रुपए छीन लिए। आरोप है कि जब उसने इसका विरोध किया तो उसके साथ अभद्रता की गई। रितु ने डीएम से इस मामले की शिकायत करते हुए जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।

रितु से फोन पर की गई अभद्रता, ऑडियो वायरल

विधवा महिला रितु ने बताया कि सफाई कर्मचारी संघ का नेता उसके साथ अभद्रता कर रहा है। आरोप लगाया कि नेता उसकी ड्यूटी अपने साथ लगाने की धमकी दे रहा है। जिससे उसे अपनी जान और मान का खतरा पैदा हो गया है। इनकार करने पर उसे गालियां दी गई और अभद्र व्यवहार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here