प्रदूषण के चलते मुजफ्फरनगर के विद्यालय बंद

एनसीआर क्षेत्र में वायु प्रदूषण की भयावह स्थिति को देखते हुए डीएम ने सभी स्कूल-कॉलेज अग्रिम आदेशों तक बंद करने के आदेश दिए हैं। डीआईओएस ने कहा कि कोई भी स्कूल बच्चों को क्लास रूम में बुलाकर नहीं पढ़ाएगा केवल ऑनलाइन शिक्षा ही बच्चों को उनके घरों पर दी जाएगी। वहीं शामली में भी जिलाधिकारी जसजीत कौर ने जिले के सभी स्कूल कॉलेजों के अग्रिम आदेश तक बंद रहने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

जिलाधिकारी के आदेशों के क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार ने जिले के समस्त प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया कि एनसीआर क्षेत्र में वायु प्रदूषण की भयावह स्थिति को देखते हुए तत्काल प्रभाव से डीएम के आदेश पर सभी स्कूल-कॉलेज बंद किए जा रहे हैं। स्कूलों में बच्चों को बुलाकर किसी भी तरह की ऑफलाइन कक्षाओं का संचालन नहीं होगा। केवल ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन ही अग्रिम आदेशों तक होगा। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में कार्यालय स्टॉफ व शिक्षक निर्धारित समय पर उपस्थित रहेंगे और बच्चो को ऑनलाइन शिक्षा देंगे। हालांकि मुजफ्फरनगर में रात्रि आठ बजे एयर क्वालिटी इंडैक्स 266 रहा, जबकि पूरे दिन के अंतराल में यह पीएम 2.5 में 382 तक पहुंच गया था। पीएम 10 में यह दिन में अधिकतम 361 रिकार्ड किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here