मुजफ्फरनगर: गंगनहर में डूबी छात्रा की दूसरे दिन भी तलाश जारी

मुजफ्फरनगर के मीरापुर थानाक्षेत्र में गंगनहर में हुए हादसे में एक छात्रा डूब गई। छात्रा के डूबने की सूचना पर सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। कई ग्रामीण नहर में कूद गए और छात्रा को तलाश किया लेकिन वह नहीं मिली। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्रा की तलाश कराई लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। कई घंटे की मशक्कत के बावजूद देर रात तक छात्रा मिल नही सकी। बुधवार सुबह फिर से छात्रा की तलाश में अभियान चलाया गया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। वहीं किनारे पर मौजूद छात्रा के परिजनों की रो-रोकर आंखें तक पथरा गईं। परिजन बेटी के मिलने की आस में टकटकी लगाए नहर की ओर देखते रहे। दरअसल, क्षेत्र के नया गांव भूम्मा निवासी बीएससी की छात्रा स्वाति (19) का हाथ धोते समय पैर फिसल गया और वह गंगनहर में गिर गई। पानी का तेज बहाव होने के कारण वह संभल नही सकी और गंग नहर में डूब गई।

क्षेत्र के नया गांव भूम्मा निवासी हरबीर के खेत कुतुबपुर गंग नहर के पास है। मंगलवार की शाम हरबीर परिवार के साथ अपने खेतों पर कार्य कर रहा था। हरबीर के साथ मीरापुर के आइपीइटी कालेज की बीएससी प्रथम वर्ष की शिक्षा ग्रहण कर रही उसकी छोटी पुत्री स्वाति (19) व उनकी बडी पुत्री ज्योति (23) भी खेत पर कार्य कर रही थी।

गंगनहर में तलाश करते गोताखोर

खेत का कार्य पूरा होने के बाद दोनों बहनें अपने हाथ धोने के लिए खेतों के पास गंग नहर पर पहुंच गईं। हाथ धोते समय स्वाति का पैर फिसल गया और वह गंग नहर में गिर गई। यह देखकर उसकी बडी बहन ज्योति ने शोर मचा दिया। 

गंगनहर में तलाश करते गोताखोर

शोर सुनकर खेतों में काम कर रहे अन्य किसान भी मौके पर जा पहुंचे और युवती की गंग नहर में तलाश शुरू कर दी। काफी प्रयासों के बावजूद स्वाति का कोई सुराग नही लग सका। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। तब पुलिस मौके पर पहुंच गई। 

ग्रामीणों की मदद से युवती की गंग नहर में तलाश की। कई घंटे की मशक्कत के बाद भी युवती का कोई सुराग नही लग सका। पुलिस द्वारा गोताखोरों को मौके पर बुलाने के लिए सूचना कराई गई। देर रात तक भी सफलता हाथ नहीं लगी।

गंगनहर में तलाश करते गोताखोर

पुलिस व ग्रामीण युवती की गंग नहर में तलाश कर रहे हैं। मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद है। छात्रा को डूबे 15 घंटे से ज्यादा बीत चुके हैं। परिजन बेहद चिंतित है। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि रात में प्रकाश व्यवस्था कर छात्रा की तलाश कराई गई लेकिन शव नहीं मिला। इसके बाद मेरठ से गोताखोरों को बुलाया गया और छात्रा की तलाश कराई गई, लेकिन अभी सफलता नहीं मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here