मुजफ्फरनगर में कोहरे के कारण बस ट्रक में भिड़ंत, दो की मौत

मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर में दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर शनिवार को मंसूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नरा-जड़ौदा में सड़क दुर्घटना के चलते रोडवेज बस चालक और चौकीदार की मौत हो गई। ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, जबकि घायल को मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

शनिवार को मेरठ के सोहराब गेट डिपो की रोडवेज बस मेरठ-मुजफ्फरनगर जा रही थी। बस जब दिल्ली-देहरादून नेशनल हाइवे-58 पर मंसूरपुर के नरा-जड़ौदा पहुंची तो कोहरे के कारण आगे चल रहे वाहन से टकरा गई। इससे बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गई। बस चालक कुछ समझ पाता तभी पीछे से आ रहे टायरों से भरे ट्रक ने बस में टक्कर मार दी। बस हाइवे पर घूमते हुए डिवाइडर पर चढ़कर विद्युत पोल से भिड़ गई।

इस दुर्घटना में बस चालक जनपद हापुड़ के इनायतनगर निवासी रणजीत पुत्र महावीर निवासी की मौत हो गई। इसी दौरान यहां खड़े जनपद देवरिया के गांव छपरा निवासी (हाल निवासी नरा-मंसूरपुर) रामदेव पुत्र मंगरु की वाहनों की चपेट में आकर मौत हो गई। रामदेव मंसूरपुर में एक बाग में चौकीदार था। वहीं ट्रक चालक बलवान पुत्र दुमा निवासी गांव कजली, जनपद जालौन घायल हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। घायल को मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here