मुजफ्फरनगर थप्पड़ कांड: रिपोर्ट दाखिल, कल सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

मुजफ्फरनगर में खुब्बापुर थप्पड़ कांड मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इससे पहले थप्पड़ कांड में शामिल बच्चों की काउंसलिंग कराई गई। जिसे बुधवार को ऑनलाइन तरीके से कोर्ट में दाखिल किया गया था। शुक्रवार को बीएसए शुभम शुक्ला सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए जाएंगे।

शाहपुर ब्लॉक के गांव खुब्बापुर स्थित नेहा पब्लिक स्कूल में छात्र को उसके सहपाठियों से थप्पड़ लगवाने के मामले में मंगलवार को बच्चों की काउंसलिंग कराई गई थी। जिसमें सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होगी। बीएसए शुभम शुक्ला कोर्ट में जाएंगे।

उन्होंने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी शाहपुर संजय भारती, चाइल्ड हेल्प लाइन की समन्वयक प्रभारी काउंसलर कुमारी राखी देवी, प्रोबेशन विभाग से बिलकिश और वन स्टॉप सेंटर से समरीन जैदी ने मंगलवार को खुब्बापुर गांव स्थित नेहा पब्लिक स्कूल में जाकर थप्पड़कांड में शामिल बच्चों की काउंसलिंग की थी। आज इस मामले में सुनवाई होगी। वह भी कोर्ट में जाएंगे।

खुब्बापुर गांव के स्कूल में शिक्षिका तृप्ता त्यागी ने पांच का पहाड़ा नहीं सुनाने पर अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र की सहपाठियों से पिटाई करा दी थी। इसी दौरान जातीय टिप्पणी का भी आरोप है। प्रकरण के दौरान पीड़ित छात्र के चचेरे भाई ने वीडियो बना लिया। वीडियो के वायरल होते ही प्रतिक्रियाएं आने लगीं और शिक्षिका की गिरफ्तार करने की मांग उठने लगी। आरोपी शिक्षिका पर एफआईआर दर्ज हो गई थी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पोते तुषार गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसकी सुनवाई आज होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here