मुजफ्फरनगर: मशीन से होगी गन्ने की कटाई और छिलाई, किसान के खेत में हुआ ट्रायल

खेती में बढ़ते मशीनीकरण में एक कदम और आगे बढ़ने जा रहा है। किसानों के पास घटती मैन पावर के चलते अब मशीन से ही गन्ने की कटाई और छिलाई का कार्य किया जाएगा। यह मशीनें एक दिन में पांच सौ क्विंटल गन्ने की छिलाई कर सकती है। बोपाड़ा गांव में मशीन का ट्रायल देखने के लिए सैकड़ों लोग पहुंचे।

Sugarcane will be cut and peeled by machine, trial conducted in farmers field Muzaffarnagar

मंसूरपुर शुगर मिल की ओर से सोमवार को गांव बोपाड़ा में खेतों से गन्ना काटकर छिलाई वाली मशीन का ट्रायल किया गया। गन्ना महाप्रबंधक उत्तम कुमार वर्मा ने बताया कि यह मशीन गन्ने को जड़ से काटकर अलग करती है। खेत से गन्ना काटने के बाद दूसरी मशीन में इससे अगोले को अलग किया जाता है। एक दिन में यह मशीन 500 क्विंटल गन्ने की कटाई कर सकती है।

Sugarcane will be cut and peeled by machine, trial conducted in farmers field Muzaffarnagar

उन्होंने बताया कि अभी इस मशीन का ट्रायल चल रहा है, जल्द ही यह मार्केट में आ जाएगी। इस मशीन के आ जाने से किसानों को गन्ना कटाई और छिलाई करने वाले मजदूरों की समस्या नहीं रहेगी। ट्रायल के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी संदीप कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष सुधीर कुमार, रविंद्र कुमार शर्मा, विकास कुमार, दिनेश कुमार, अनिल कुमार शर्मा उपस्थित रहे।

Sugarcane will be cut and peeled by machine, trial conducted in farmers field Muzaffarnagar

इसलिए हो सकता है लाभ
इन मशीनों से आने वाले सालों में लाभ हो सकता है। असल में खेतों में काम करने वाले किसानों और मजदूरों की संख्या में तेजी के साथ कमी आ रही है। घटती जोत के कारण किसानों का खेत से पलायन हुआ है। ऐसे में फसल कटाई के दौरान बड़ा संकट खड़ा हो जाता है।

Sugarcane will be cut and peeled by machine, trial conducted in farmers field Muzaffarnagar

किसान की पूरी निर्भरता मजदूरों पर होती है। महंगाई के कारण किसान खुद को फंसा महसूस करता है। ऐसे में आने वाले सालों में इस तरह की मशीनों का प्रयोग खेती को आसान बना सकता है। 

Sugarcane will be cut and peeled by machine, trial conducted in farmers field Muzaffarnagar

चारे वाले किसानों के लिए मुश्किल
मशीन एक दिन में करीब पांच सौ क्विंटल गन्ने की कटाई करती है। लेकिन जिले में पांच सौ क्विंटल की फसल वाले किसानों की संख्या कम हुई है। छोटी जोत के किसान रोजाना पशुओं के लिए चारे का इंतजाम करने के लिए धीरे-धीरे गन्ने की छिलाई करते हैं। ऐसे में छोटी जोत के किसानेां के लिए यह मशीन कितनी कारगर होती यह आने वाले समय में ही पता चल सकेगा।

Sugarcane will be cut and peeled by machine, trial conducted in farmers field Muzaffarnagar

सोमवार दोपहर को मंसूरपुर में किसान के खेत में इस मशीन का ट्रायल किया गया तो देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। मौके पर मौजूद किसान अधिकारियों से इस मशीन की खूबियां पूछते नजर आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here