मुज़फ्फरनगर: बोर्ड बैठक में 20 करोड़ के बजट को नहीं मिला बहुमत

चरथावल। नगर पंचायत चेयरमैन इस्लामुद्दीन त्यागी की ओर से प्रस्तुत 20 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के बजट का प्रस्ताव विरोध के कारण पारित नहीं हो पाया। बोर्ड बैठक में विपक्षी गुट के नौ सदस्यों ने एतराज किया। शासन द्वारा जारी पिछले बजट के 3.93 करोड़ रुपये के प्रस्ताव भी पारित नहीं हो सके।

बुधवार को नव निर्वाचित चेयरमैन इस्लामुद्दीन त्यागी की अध्यक्षता में पहली बैठक हुई। सर्वप्रथम चुने गए सदस्यों की स्वागत हुआ। पहला प्रस्ताव 20 करोड़ रुपये से नगर के सुंदरीकरण का रखा गया। विपक्षी गुट के नौ सदस्यों आमना, डोली, मोहम्मद सलीम, विरेंद्र त्यागी, अंकित गोयल, अभिनव कुमार, मोहम्मद सुवेल, सुभाष कुमार एवं अनिल कुमार ने विरोध किया। प्रस्ताव के पक्ष में पांच सदस्य रूबी, गुलफाम कुरैशी, नय्यूम त्यागी, फरहा और ताहिरा रहें।

शासन द्वारा पेयजल आदि योजनाओं के लिए 393 करोड़ रुपये अवमुक्त किए गए है। इस प्रस्ताव पर भी नौ सदस्यों ने विरोध किया। दोनों प्रस्ताव विरोध के कारण मंजूर नहीं पाए। इस संबंध में कार्रवाई रजिस्टर में उल्लेख किया गया। चेयरमैन ने बताया जल्द ही खुली बैठक बुलाई जाएगी। इसमें शासन के जन प्रतिनिधियों एवं आम जन को आमंत्रित होंगे, ताकि लोगों को विरोध करने वालों का पता चल सके। अधिशासी अधिकारी नीलम पांडे मौजूद रहीं।

इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी
नगर पंचायत में पुराने हो चुके सफाई के संसाधनों को नीलाम कराने, बरसात से पूर्व नालों की सफाई और प्रकाश व्यवस्था को दुरूस्त करने का प्रस्ताव मंजूर हो गया। नगर पंचायत में किसी भी वाहन का पंजीकरण नगर नहीं डाला गया है। सफाई कर्मचारियाें की वर्दी एवं पिछले सीजन में जले अलाव के भुगतान कराने को मंजूरी मिल गई। गर्मियों में सफाई कर्मचारियों को नई वर्दी दिए जाने पर सहमति बनी। खराब पड़े नौ वाटर कूलरों को ठीक कराकर चालू कराने और बंद पड़े दो ट्यूबवेलों को चालू कराने पर विचार किया गया। पुराने चैनर और खराब बैटरों की नीलामी कराने का प्रस्ताव हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here