मुज़फ्फरनगर: पानीपत के डाक कांवड़ियों की तेज रफ्तार गाड़ी ने पुलिस का बैरियर तोड़ा

रियाणा के पानीपत के डाक कांवड़ियों की पिकअप ने रामपुर तिराहे पर लगाए गए पुलिस के बैरियर को तोड़ डाला। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन कांवड़ियों ने पिकअप को दौड़ा दिया। इसके बाद पुलिस ने पीछा करने पर पिकअप को शिव चौक पर पकड़ लिया। 

पिकअप को सीज करते हुए पुलिस ने सभी कांवड़ियों के खिलाफ शांति भंग की आशंका में चालान किया। बाद में थाने से ही जमानत देकर दूसरे वाहन से रवाना किया।

सोमवार सुबह से ही डाक कांवड़ लेकर लाखों कांवड़िये हरिद्वार से अपनी मंजिल के लिए लौट रहे थे। रात में कांवड़ियों के पिकअप वाहन की तेज गति देखकर पुलिस ने रामपुर तिराहे पर रोकने का प्रयास किया। आरोप है कि पिकअप चालक ने रुकने के बजाए बैरियर में टक्कर मार दी और मुजफ्फरनगर शहर की ओर भाग निकला।

मुजफ्फरनगर पुलिस।

पुलिस ने वायरलेस पर संदेश प्रसारित कर पिकअप का पीछा किया। सूचना पर सीओ सिटी कुलदीप सिंह शिव चौक पहुंचे और पुलिस कर्मियों की मदद से पिकअप को रुकवा लिया।

पिकअप में हरियाणा के जिला पानीपत के थाना मतलौंडा के गांव अधियाना निवासी राम ऋषि सिंह पुत्र रामपत, नीरज पुत्र रामफल, संदीप पुत्र इंद्रमुनी, अमित पुत्र कर्मवीर, अशोक पुत्र सत्यभान व अरविंद पुत्र सुरेंद्र सवार थे। पुलिस सभी को कोतवाली ले आई।

सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने बताया कि पिकअप वाहन को सीज कर दिया गया है। साथ ही उसमें सवार आधा दर्जन कांवड़ियों का शांति भंग की आशंका में चालान कर जमानत पर रिहा कर दिया गया है। सभी कांवड़ियों को दूसरे वाहन से उनकी मंजिल के लिए रवाना किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here