मुज़फ्फरनगर: पंजाबी गायक सिद्धू की हत्या में जनपद के अपराधी के शामिल होने की आशंका

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मुजफ्फरनगर कनेक्शन सामने आया है। पंजाब पुलिस के खुलासे का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें सुंदर नाम के अपराधी का जिक्र है। शुरुआती जांच में पुलिस को जानकारी मिली है कि भोपा थाना क्षेत्र के यूसुफपुर गांव का सुंदर लंबे समय से लापता है। क्षेत्र में वह कई अपराधों में संलिप्त रहा है। 

पंजाबी गायक की रविवार को दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। सनसनीखेज वारदात में गायक की गाड़ी पर 30 से ज्यादा राउंड फायरिंग की गई। पंजाब पुलिस ने वारदात का खुलासा किया, जिसके बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।

बरामद ऑल्टो कार व गायक सिद्धू मूसेवाला।

पंजाब पुलिस के अधिकारी कह रहे हैं कि हथियार मुजफ्फरनगर से खरीदे गए हैं और यहीं का सुंदर वारदात में शामिल रहा है। वीडियो स्थानीय पुलिस तक पहुंचा तो पड़ताल शुरू हुई। एसएसपी अभिषेक यादव का कहना है कि पंजाब पुलिस ने कोई संपर्क नहीं किया है। वीडियो के आधार पर वह पुलिस से संपर्क कर जानकारी जुटाएंगे।

गायक सिद्धू मूसेवाला

कुर्की के बाद यूसुफपुर से भाग गया था सुंदर
पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि भोपा क्षेत्र के युसूफपुर गांव का रहने वाला सुंदर कई बड़ी वारदातों में शामिल रहा है। हत्या के अलावा अन्य कई मुकदमे भी उस पर हैं। करीब सात साल पहले पुलिस ने उसके घर की कुर्की की थी, जिसके बाद से सुंदर लापता है। पुलिस को अंदेशा है कि कहीं यही सुंदर तो वारदात में शामिल नहीं रहा है।

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई

एके-47 के साथ पकड़ा गया था पिंटू माजरा
पिछले दिनों ही शामली में मुजफ्फरनगर के अलावलपुर माजरा गांव का रहने वाला पिंटू माजरा एके-47 और बड़ी संख्या में कारतूसों के साथ पकड़ा गया था। 

एसएसपी अभिषेक यादव

जिले में कहां से आई एएन-94
पंजाबी गायक की हत्या में एएन-94 असॉल्ट राइफल का इस्तेमाल होने की बात सामने आई है। वायरल वीडियो में पुलिस अधिकारी कह रहे हैं कि हथियार मुजफ्फरनगर से खरीदे गए हैं। सवाल यह है कि रूसी राइफल का सौदागर जिले में कौन है। वारदात करने वाले गैंग से जिले का क्या ताल्लुक है। जिले में आए दिन तमंचे बनाने की फैक्टरी पकड़ी जाती है। एके-47 भी पकड़ी जा चुकी है, लेकिन अब एएन-94 की बात सामने आ रही है। पुलिस वीडियो का सच जानने में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here