मुजफ्फरनगर: मस्जिदों के बाहर सड़क पर नमाज ना हो इसका पूरी तौर से पालन

मुजफ्फरनगर। जनपद के साथ ही शहर में पवित्र पर्व ईद उल फितर की नमाज शहर मुजफ्फरनगर की मुख्य ईदगाह सहित तमाम मस्जिदों में संपन्न हो गई है। स्वयं सवेरे 5 बजे से ही मुजफ्फरनगर जनपद के  जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  अभिषेक यादव नगर भ्रमण पर रहे एवं यह सुनिश्चित किया कि मुजफ्फरनगर शहर में मुजफ्फरनगर जनपद के किसी भी क्षेत्र में मस्जिदों के बाहर सड़क पर नमाज ना हो इसका पूरी तौर से पालन कराया गया।

शहर मुजफ्फरनगर की ईदगाह एवं मुजफ्फरनगर की तमाम मस्जिदों में सवेरे 6:00 बजे से सवेरे 7:00 बजे तक नमाज़ ईद उल फितर अदा की गई। इतिहास में पहली बार मस्जिदों के भीतर ही ईद उल फितर की नमाज अदा की गई। ऐसा ही शहर मुजफ्फरनगर की ईदगाह में हुआ वहां पर भी सिर्फ ईदगाह परिसर में ही ईद उल फितर की नमाज अदा की गई। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  अभिषेक यादव के कुशल मार्गदर्शन में पूरे जनपद मुजफ्फरनगर में शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में ईद उल फितर की नमाज अदा की गई।


ग्रामीण क्षेत्रों की कुछ मस्जिदों में सवेरे 8:00 बजे भी ईद उल फितर की नमाज अदा की जाएगी। सभी जगह शांति एवं व्यवस्था के लिए पुलिस बल एवं प्रशासन मुस्तैदी के साथ तैयार है। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव पूरे प्रशासनिक अमले के साथ विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे है एवं लोगों को ईद उल फितर की मुबारकबाद दे रहे हैं। साथ ही सेक्युलर फ्रंट, मुज़फ्फरनगर द्वारा जनपद में शानदार कार्य एवं ईद के पर्व पर शांतिपूर्वक नमाज़ अदा किए जाने एवं पूर्ण रूप से सुरक्षित माहौल प्रदान करने के लिए जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सम्मानित भी किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here