मुजफ्फरनगर: एसएसपी कार्यालय पर छात्र के परिजनों का हंगामा

मुजफ्फरनगर। एसडी इंटर काॅलेज के कक्षा 11 के छात्र राहुल की मौत के मामले में परिजनों ने शुक्रवार दोपहर एसएसपी कार्यालय पर हंगामा किया। महिलाएं एसएसपी की गाड़ी के सामने लेट गई। काॅलेज प्रधानाचार्य और शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। एसएसपी के आदेश पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने छात्र के अपहरण के मुकदमे को आत्महत्या के लिए उकसाने, धमकी देने और एससी/एसटी एक्ट के तहत प्रधानाचार्य और शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

मंसूरपुर थाने के गांव लछेड़ा निवासी अनुसूचित जाति के यमना कुमार का बेटा राहुल (15) एसडी इंटर काॅलेज में कक्षा 11 का छात्र था। वह 15 मई दोपहर से लापता था। सिविल लाइन थाने में परिजनों ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। तभी से पुलिस और परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। बृहस्पतिवार को परिजनों को सूचना मिली कि राहुल का शव बामनहेड़ी रेलवे स्टेशन से कुछ दूर तीन दिन पहले मिला था। शव मोर्चरी में रखा हैं। परिजन और पुलिस मोर्चरी पहुंचे थे। कपड़ों और कमर के निशान से परिजनों ने मृतक की शिनाख्त अपने बेटे राहुल के रूप में की। मगर, शव लेने से इंकार कर दिया था।

परिजनों ने सिविल लाइन थाना पुलिस को बताया था कि उनके बेटे को 15 मई को काॅलेज में एक शिक्षक ने डांटा था और उसका बैग भी अपने पास रख लिया था। शिक्षक की डांट से परेशान राहुल ने आत्महत्या कर ली। बेटे को तलाशने के दौरान प्रधानाचार्य ने भी यमना कुमार के साथ अभद्रता की थी। आरोप लगाया कि प्रधानाचार्य और शिक्षक की प्रताड़ना से आहत होकर राहुल ने आत्महत्या की है।

इसके विरोध में शुक्रवार सुबह परिजन और ग्रामीण एससपी कार्यालय पहुंचे। यमना कुमार ने बताया कि पुलिस ने प्रधानाचार्य और शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की हैं।। दोनों के खिलाफ राहुल को आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया जाएं। कार्रवाई के लिए महिलाएं एसएसपी की गाड़ी के आगे लेट गई। पुलिस कर्मियों ने किसी तरह उन्हें समझाया।

इसके बाद एसएसपी के आदेश पर शिक्षक मनीष गर्ग और प्रधानाचार्य सोहनपाल सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, धमकी और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

छात्र के परिजनों पर भी हंगामा का मुकदमा दर्ज

सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि एसएसपी कार्यालय पर इस मामले में हंगामा किया गया। छात्र के परिजनों को कुछ लोग उकसा कर एसएसपी कार्यालय ले गए और वहां हंगामा कराया गया। इस मामले में भी संदीप सहित एक दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं।

आरोप गलत

कक्षा 11 की ही एक छात्रा ने छात्र राहुल के बारे में शिकायत की थी। शिकायत पर शिक्षक ने कक्षा में छात्र को पहचानने पर उससे पूछताछ की और उसका बैग ले लिया था। उसे अगले दिन अपने माता-पिता को साथ लेकर आने के लिए कहा गया था। धमकाने का आरोप गलत है। – सोहनपाल सिंह, प्रधानाचार्य, एसडी इंटर काॅलेज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here