मुजफ्फरनगर: पश्चिमी यूपी शिवसेना राज्य प्रमुख ललित मोहन शर्मा को जेल

मुजफ्फरनगर में 24 साल पुराने एक मुकदमे में फरार चल रहे पश्चिम उत्तर प्रदेश शिवसेना राज्य प्रमुख ललित मोहन शर्मा और पूर्व सभासद प्रमोद भारती को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दो ने जेल भेज दिया। आरोप था कि उन्होंने 1999 में भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम के बीच प्रस्तावित मैच से पहले ही स्पोर्ट्स स्टेडियम की पिच उखाड़ दी थी। इस मामले में शिवसेना पश्चिम उत्तर प्रदेश राज्य प्रमुख के विरुद्ध फरारी वारंट जारी हुआ था।

भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होना था एक-एक मैच

21 दिसंबर 1999 में मुजफ्फरनगर स्पोर्ट्स स्टेडियम में भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत 1-1 क्रिकेट मैच का आयोजन होना था। शिवसेना ने भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम के बीच प्रस्तावित मैच का विरोध किया था। मैच के आयोजन से पहले ही रात के समय तत्कालीन शिवसेना जिलाध्यक्ष ललित मोहन शर्मा और पूर्व सभासद प्रमोद भारती सहित कुछ लोगों ने स्टेडियम की पिच उखाड़ दी थी।

20 से 22 शिवसैनिकों पर दर्ज हुआ था मुकदमा

शिवसेना की इस कार्रवाई से पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम का दौरा मुजफ्फरनगर में रद्द हो गया था। उस घटना पर ललित मोहन शर्मा सहित लगभग 20-22 शिव सैनिकों पर मुकदमे दर्ज हुए थे। कोर्ट से ललित मोहन शर्मा के गैर जमानती वारंट जारी हुए थे। जिसके बाद ललित मोहन शर्मा और पूर्व सभासद प्रमोद भारती को फरार घोषित करते हुए कोर्ट ने उन पर सीआरपीसी 82 की कार्रवाई की। मंगलवार को दोनों आरोपियों ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट संख्या दो आकांक्षा गर्ग के समक्ष सरेंडर कर दिया।

उनके अधिवक्ताओं की ओर से जमानत प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया लेकिन कोर्ट ने उस पर सुनवाई के लिए 10 मई की तिथि निर्धारित की है। पश्चिम उत्तर प्रदेश शिवसेना राज्य प्रमुख ललित मोहन शर्मा और पूर्व सभासद प्रमोद भारती को न्यायिक अभिरक्षा में लेकर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here