मुजफ्फरनगर: भूमाफियाओं से त्रस्त महिलाओं ने लगाई इच्छा मृत्यु की गुहार

मुजफ्फरनगर। भूमाफियाओं से त्रस्त महिला ने जिला प्रशासन से इच्छा मृत्यु की इजाजत दिए जानें की गुहार लगाई है। पीड़ित महिला का कहना हैं कि ग्राम प्रधान के साथ मिलकर दबंग युवकों ने जमीन पर कब्ज़ा कर लिया हैं। आरोप हैं की एसडीएम खतौली द्वारा भी कोई सटीक कार्यवाही नहीं की हुई। पीड़ितों ने कार्यवाही ना होने पर पूर्ण परिवार के साथ आत्मदाह की चेतावनी दी है। जनपद की खतौली  तहसील के गांव रतनपुरी निवासी महिलाओं अनिता पत्नी बिजेंद्र व राजकुमारी पत्नि जीत सिंह ने मीडिया सेंटर पर प्रेस वार्ता कर बताया कि दबंग युवको ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर उत्पीड़न किया जा रहा है। आरोप है कि दबंग युवकों के विरुद्ध आवाज उठाने की कोशिश करने वाले जीत सिंह के साथ मारपीट कर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया है। मारपीट के बाद पीड़ित युवक द्वारा थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई थी मगर कोई किसी प्रकार की कार्यवाही ना होने के कारण पीड़ित को इंसाफ नहीं मिल पाया। पीड़ित महिला राजकुमारी पत्नी जीत सिंह ने खतौली निवासी गौरव जैन, जमील अंसारी,अविरल जैन, प्रधान पति कपिल सोम एवं सतेंद्र सोम पर आरोप लगाते हुए बताया कि उक्त सभी चारों युवक दबंग किस्म के हैं, जो प्रशासनिक अधिकारियों से सांठगांठ करने के बाद गरीबों की जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा करने का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि करीब साढ़े चार बीघा जमीन गांव के समीप होने के कारण बस्ती में आ गई है जो दो अलग-अलग महिलाओं के नाम है। वही दबंग युवक ग्राम प्रधान पति कपिल सोम ने अपने साथ अन्य चार दबंग युवकों व प्रशासनिक अधिकारी से सांठगांठ करने के बाद पूरी जमीन को हड़प कर लिया गया। वहीं उन्होंने बताया कि जमीन पर कब्जा करने के बाद प्लॉट काटने शुरू कर दिए गए हैं। आरोप है कि कब्जा की गई जमीन पर काटे गए प्लॉटों को ऊंचे दामों में बेचा जा रहा है एवं वहां से आने वाले मुनाफे को आपस में बांटा जा रहा है। आरोप है कि जमीन का बैनामा होने के बावजूद भी प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा दबंग युवकों के विरुद्ध कोई किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है। हरिओम सोम ने प्रशासनिक अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि भाजपा राज में सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। वहीं उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी तिजोरियों के पहरेदार बन चुके हैं, जिन्हे चंद रुपयों के लालच में पीड़ितों की समस्या दिखाएं नहीं देती। दबंगों से त्रस्त होकर पीड़ितों ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन से इच्छा मृत्यु की इजाजत दिए जाने की गुहार लगाई है। आरोप है कि योगी राज में एक और जहां भू माफियाओं पर योगी का बुलडोजर गरज रहा है वहीं दूसरी ओर भारतीय किसान यूनियन के संरक्षण में भू माफिया जन्म ले रहे हैं। आरोप है कि भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले प्रधान पति कपिल सोम भारतीय किसान यूनियन के खतौली के ब्लॉक अध्यक्ष पद पर तैनात है। आरोप है कि पूर्व में भी दबंग कपिल सोम के द्वारा कई अन्य भूमियों पर अवैध रूप से कब्जा कर चुका है। आरोप है कि सरकारी भूमि पर दबंग का दिखाते हुए वह एसडीएम खतौली से सांठगांठ कर बारात घर का निर्माण कराया जा चुका है। इस दौरान बिजेंदर, राजकुमारी, अनीता, हरि ओम सोम, मोनू, किरण पाल, संदीप सिंह, बबली, कृष्णपाल, मोनू सोम, सोनू, प्रेमपाल, पवन, नरेश, मगन वीर, बिजेंदर, संदीप एवं मामचंद आदि लोग उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here