नैनीताल: जवाहर नवोदय विद्यालय में एक साथ 85 छात्र- छात्रा कोरोना संक्रमित

नैनीतालः उत्तराखंड में कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है। नैनीताल के गंगारकोट में जवाहर नवोदय विद्यालय में एक साथ 85 छात्र- छात्राओं में संक्रमण की पुष्टि हुई है। साथ ही शिक्षक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग के हाथ पैर फूलने लगे हैं।

डिप्टी कलेक्टर, राहुल साह ने जानकारी देते हुए बताया, “शुरुआत में, स्कूल के कर्मचारियों के साथ सकारात्मक परीक्षण किए गए 11 छात्रों को कोरोना संक्रमित पाया गया था। इसके बाद उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने एक परीक्षण शिविर स्थापित किया और 496 नमूने लिए, जिसमें 85 बच्चे संक्रमित पाए गए।” एक अधिकारी ने कहा, “कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद, स्कूल को डिप्टी कलेक्टर राहुल साह के निर्देश पर एक माइक्रो-कंटेनमेंट जोन में बदल दिया गया था।”

इसके अलावा बच्चों को स्कूल में ही आइसोलेट किया जा रहा है और उनके लिए व्यवस्था की जा रही है, जो बच्चे आरटी-पीसीआर टेस्ट में नेगेटिव आए हैं उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट होगा और उसके बाद उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी। बता दें कि उत्तराखंड ने शनिवार को 4 नए ओमाइक्रोन मामलों की सूचना दी, जिसमें कुल ओमाइक्रोन मामले 8 हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here