‘नियुक्ति साइकिल यात्रा’ पर निकले नांदगांव के नंदकिशोर, शिक्षक भर्ती की कर रहे हैं मांग…

राजनांदगांव के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने वाले नंद किशोर छत्तीसगढ़ के हर संभाग का चक्कर साइकिल पर लगाएंगे। वो ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि लगभग दो सालों में प्रदेश में 14 हजार 580 शिक्षकों की भर्ती रुकी हुई है। नंद किशोर इस दौरान प्रदेश के सभी संभाग, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर का सफर करेंगे। बेरोजगारी की हालत में जिंदगी बिताने को मजबूर शिक्षकों के मुलाकात करेंगे और 1 जुलाई को सभी से रायपुर पहुंचने की अपील करेंगे। ताकि सभी एक साथ एक बार फिर सरकार के सामने अपनी मांगों को रख सकें।

1500 किलोमीटर की साइकिलिंग
दुर्ग से नंद किशोर गुरुवार को बालोद के लिए निकले हैं। इसके बाद वो बस्तर जाएंगे। बस्तर के बाद इस टीचर की साइकिल गरियाबंद, रायगढ़ से होते हुए अंबिकापुर के बाद बिलासपुर और अंत में रायपुर पहुंचेगी। डीएड बीएड संघ के प्रमुख दाऊद खान ने बताया कि ये साइकिल यात्रा सरकार तक अपनी बात को पहुंचाने के लिए है। नंद किशोर इस दौरान लगातार साइकिलिंग करेंगे। अगर रात में रुकने की जरूरत पड़ी तो स्थानीय शिक्षकों से संपर्क कर उनकी मदद लेंगे। इस सफर को पूरा कने में 7 दिनों का वक्त लगेगा।

क्या है पूरा मामला
2019 में सरकारी स्कूलों में पढ़ाने के लिए सरकार ने 14 हजार 580 युवाओं को चुना मगर अब तक नियुक्ति नहीं दी गई। करीब ढाई साल से नौकरी दिए जाने की मांग की जा रही है। छत्तीसगढ़ के प्रशिक्षित डीएड-बीएड संघ संगठन के प्रमुख दाउद खान ने बताया कि प्रदेश में 14 हजार 580 शिक्षकों का चयन हो चुका है मगर भर्ती नहीं हो रही। इससे पहले सभी शिक्षक किसी न किसी प्राइवेट स्कूल में नौकरी कर रहे थे, सभी ने इस आस में नौकरी छोड़ दी कि उन्हें सरकार की तरफ से रोजगार मिलना था। अब कोई दूसरी नौकरी इसलिए नहीं मिलती क्योंकि ये उम्मीदवार चयनित हैं, लॉकडाउन में सभी शिक्षकों की माली हालत और भी खराब हो गई मगर सरकार ने ध्यान नहीं दिया।

अब 1 जुलाई को बड़े आंदोलन की तैयारी
दाऊद खान ने बताया कि पिछले एक महीने में दो बार शिक्षा मंत्री से मुलाकात हुई मगर सिवाए आश्वासन के शिक्षकों के हिस्से कुछ नहीं आया। पिछली बार रायपुर में ही रैली का एलान करने पर पुलिस ने जेल में बंद करने की धमकी देकर शिक्षकों को डरा दिया। अब 1 जुलाई को रायपुर में बड़े आंदोलन की तैयारी में ये भी शिक्षक हैं। प्रदेश भर से हजारों की तादाद में शिक्षक जुटेंगे और नौकरी दिए जाने की मांग करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here