नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी किया नीट प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. टॉप थ्री टॉपर्स में दो लड़के और एक लड़की शामिल हैं. नीट-2021 में तीनों टॉपर्स ने 720/720 अंक हासिल किए हैं. मृणाल कुटेरी (तेलंगाना), तन्मय गुप्ता (दिल्ली) और कार्तिक जी नायर (महाराष्ट्र) ने नीट यूजी 2021 में ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक हासिल की है.

नीट स्कोर कार्ड आधिकारिक वेबासाइट neet.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट के बाद अब एमबीबीएस, बीडीएस समेत अन्य मेडिकल यूजी कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी. नीट रिजल्ट के बाद दो तरह की काउंसलिंग का विकल्प रहेगा, पहला 15 फीसदी ऑल इंडिया कोट काउंसलिंग (NEET 15% All India Quota Counselling). दूसरा विकल्प है स्टेट काउंसलिंग का. अलग-अलग राज्य अपनी अलग काउंसलिंग कराते हैं. स्टेट काउंसलिंग के जरिये स्टूडेंट्स को स्टेट मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन का मौका मिलता है.

एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष समेत अन्य मेडिकल यूजी कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा नीट 2021 का आयोजन 12 सितंबर 2021 को किया गया था. इसमें पूरे देश से 16.14 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की पहल पर और नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों के अंतर्गत इस बार छात्रों को 13 भाषाओं में यह परीक्षा देने की सुविधा प्रदान की गई. इनमें अधिकांश भारतीय भाषाएं हैं. नीट परीक्षा जिन 13 भाषाओं में आयोजित की गई उनमें अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू शामिल हैं.

NEET 2021 Result इन स्टेप्स से कर पाएंगे चेक

छात्र नीचे दिए गए आसान स्टेप्स की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे.

स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले नीट की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉग इन करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: अब इसे चेक कर लें.

NEET 2021 Final Answer Key इन स्टेप्स से कर पाएंगे चेक

स्टेप 1: बसे पहले नीट की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए Final Answer Key के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉग इन करें.
स्टेप 4: आपकी स्क्रीन पर फाइनल आंसर-की आ जाएगी.
स्टेप 5: अब इसे चेक कर, डाउनलोड कर लें.

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने गुरुवार को नीट यूजी रिजल्ट 2021 घोषित करने का रास्ता साफ कर दिया था. बता दें कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने एनटीए को रिजल्ट घोषित नहीं करने के लिए कहा था, क्योंकि दो उम्मीदवारों ने यह दावा किया था कि 12 सितंबर को आयोजित एनईईटी परीक्षा के दौरान उनकी परीक्षा पुस्तिकाएं और ओएमआर शीट मिक्स हो गई थीं.

NEET UG 2021 State Counselling: ये हैं वेबसाइट्स

आंध्र प्रदेश – ntruhs.ap.nic.in
अरुणाचल प्रदेश – apdhte.nic.in
असम – dme.assam.gov.in
बिहार – bceceboard.bihar.gov.in

चंडीगढ़ – gmch.gov.in
छत्तीसगढ़ – cgdme.in
गोवा – dte.goa.gov.in
गुजरात – medadmgujarat.org

हरियाणा – dmer.haryana.gov.in
जम्मू कश्मीर – jkbopee.gov.in
झारखंड – jceceb.jharkhand.gov
कर्नाटक – kea.kar.nic.in

केरल – kea.kar.nic.in
मध्यप्रदेश – kea.kar.nic.in
महाराष्ट्र – cetcell.mahacet.org
मणिपुर – manipurhealthdirectorate.mn.gov.in

मेघालय – meghealth.gov.in
मिजोरम – mc.mizoram.gov.in
नगालैंड – dtenagaland.org.in
ओडिशा – ojee.nic.in

पुडुचेरी – centacpuducherry.in
पंजाब – bfuhs.ac.in
राजस्थान – जल्द वेबसाइट लॉन्च की जाएगी
तमिलनाडु – tnmedicalselection.net

त्रिपुरा – tnmedicalselection.net
उत्तर प्रदेश – upneet.gov.in
उत्तराखंड – hnbumu.ac.in
पश्चिम बंगाल – wbmcc.nic.in

नीट ऑल इंडिया कोटा काउंसलिंग मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (Medical Counselling Committee) द्वारा की जाएगी. एमसीसी अपनी वेबसाइट mcc.nic.in पर नीट यूजी 2021 काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल परिणाम की घोषणा के बाद जारी करेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here