नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा परीक्षा कैलेंडर जारी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित होने वाली जेईई मेन की परीक्षा के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया जनवरी माह में शुरू होगा। छात्र ऑनलाइन एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण कर सकेंगे।

परीक्षा कैलेंडर भी किया जाएगा जारी
इसके साथ ही एनटीए की ओर से जल्द ही अपनी वेबसाइट पर परीक्षा कैलेंडर भी जारी किया जाएगा। जेईई मेन की परीक्षा पास करने वाले छात्रों को बीटेक, बीई विषयों में प्रवेश मिलता है। 

योग्यता:
छात्रों को जेईई मेन परीक्षा के लिए 12वीं या समकक्ष परीक्षा वर्ष 2020 या 2021 में उत्तीर्ण करना आवश्यक है।
जो छात्र 2022 में 12वीं या समकक्ष परीक्षा में पढ़ रहे हैं वे भी आवेदन कर सकते हैं।
परीक्षा में आवेदन करने के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नही है।
छात्रों को 12वीं या समकक्ष परीक्षा में 75 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य हैं, वैसे अभी तक एनटीए ने इस बात की पुष्टि नही की है।

अनिवार्य विषय:
बीई और बीटेक के लिए भौतिकी, गणित और रसायन विज्ञान / जीव विज्ञान / जैव प्रौद्योगिकी / तकनीकी व्यावसायिक विषय 12वीं या समकक्ष परीक्षा में होने ज़रूरी है।
बीआर्क में प्रवेश के लिए 12 या समकक्ष परीक्षा में भौतिकी, रसायन विज्ञान तथा गणित विषय होना आवश्यक है।
बीप्लान में प्रवेश के लिए 12वीं या समकक्ष परीक्षा में गणित विषय होना ज़रूरी है।
आवेदन कैसे करें:

छात्र सबसे पहले jeemain.nta.nic.in या nta.ac.in वेबसाइट पर जाएं।
JEE Main 2022 Registration लिंक पर क्लिक करें।
आवेदन पत्र पर अपनी पर्सनल डिटेल जैसे नाम, पता, जन्म तिथि, फ़ोन नम्बर डाल कर रजिस्टर करना होगा।
रजिस्टर करने के बाद छात्रों को लॉगिन आईडी तथा पासवर्ड डाल कर लॉगइन करना होगा।
लॉगइन के बाद छात्रों को आवेदन पत्र में बाक़ी डिटेल भरें।
डिटेल भरने के बाद, आवेदन पत्र में स्कैन किए हुए फ़ोटोग्राफ़, हस्ताक्षर तथा अन्य ज़रूरी दस्तावेज़ को अपलोड करना होगा।
दस्तावेज़ अपलोड करने के बाद, आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑफलाइन माध्यम द्वारा ही किया जाएगा। भुगतान के बाद, छात्र कंफर्मेशन पेज का प्रिंटाउट ज़रूर रखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here