रोडरेज केस में जेल में बंद नवजोत सिंह सिद्धू का मौनव्रत

रोडरेज मामले में पटियाला जेल में बंद नवजोत सिंह सिद्धू ने नवरात्रि के चलते मौन व्रत धारण कर लिया है। वह अगले 10 दिन तक मौन अवस्था में रहने वाले हैं। यह जानकारी उनकी पत्नी डॉ. नवजोत कौर ने खुद नवजोत सिंह सिद्धू के ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके दी। आने वाली 5 अक्टूबर तक सिद्धू बिल्कुल मौन रहेंगे।

डॉ. नवजोत कौर ने नवजोत सिंह सिद्धू के ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट लिखी कि नवजोत नवरात्रि के दौरान पूरे 10 दिन मौन रहने वाले हैं। यह मौनव्रत 5 अक्टूबर, यानी विजय दशमी तक रहेगा। अब वह विजिटर्स से 5 अक्टूबर के बाद ही मिलेंगे। इसलिए मिलने वालों से अपील है कि नवरात्रि के बाद ही मुलाकात करने की सोचें।

19 मई को सुनाई गई थी सजा

1988 में हुए रोडरेज मामले में नवजोत सिंह सिद्धू को 19 मई को सुप्रीम कोर्ट ने सजा सुनाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने 2018 के फैसले को बदलते हुए उन्हें 1 साल की सजा सुनाई थी। 20 मई को नवजोत सिंह सिद्धू ने पटियाला कोर्ट में जाकर सरेंडर कर दिया था। तभी से नवजोत सिंह सिद्धू पटियाला जेल में बंद हैं।

क्या था 1988 का रोडरेज मामला

पटियाला में पार्किंग को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू का एक बुजुर्ग के साथ झगड़ा हुआ था। हाथापाई के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई थी। 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने नवजोत को 1000 रुपए जुर्माना करके छोड़ दिया था, लेकिन पीड़ित परिवार ने रिव्यू पिटीशन दायर की। 19 मई 2022 को इस मामले में सुनवाई खत्म हुई और उन्हें 1 साल की सजा सुनाई गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here