नवाब मलिक ने कंगना को गिरफ्तार करने की मांग की

मुंबई। एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने अभिनेत्री कंगना रनौत के आजादी वाले बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा है कि हम अभिनेत्री कंगना रनौत के बयान की कड़ी निंदा करते हैं। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान किया है। केंद्र को उनसे पद्मश्री वापस लेना चाहिए और उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए।

कंगना के बयान पर वरुण गांधी ने ट्वीट कर कहा कि कभी महात्मा गांधी जी के त्याग और तपस्या का अपमान, कभी उनके हत्यारे का सम्मान, और अब शहीद मंगल पाण्डेय से लेकर रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों का तिरस्कार। इस सोच को मैं पागलपन कहूं या फिर देशद्रोह?

वरुण गांधी के ट्वीट को देख कंगना फिर भड़क गईं। उन्होंने कहा- ‘मैंने 1857 के देश के पहले स्वतंत्रता संग्राम का भी जिक्र किया था, जो नाकामयाब रहा था, जिसके कारण ब्रिटिश का अत्याचार और क्रूरता और बढ़ गई थी। हालांकि लगभग 100 साल बाद हमें गांधी जी के भीख मांगने पर आजादी मिली। जा और रो अब।’ आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य प्रीति शर्मा मेनन ने कंगना रनौत के खिलाफ मुंबई में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस से एक्ट्रेस के खिलाफ कार्रवाई करने का भी अनुरोध किया गया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here