ड्रग्‍स मामले में छापेमारी के बाद NCB ने अर्जुन रामपाल को भेजा समन

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी NCB ने सोमवार को बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल के मुंबई स्थित घर पर छापेमारी कर तलाशी ली। यह कार्रवाई बॉलीवुड ड्रग्स रैकेट  के सिलसिले में NCB की पहले से चल रही जांच का ही हिस्सा माना जा रहा है। अभिनेता के अलग-अलग ठिकानों पर NCB ने छापेमारी की है। NCB सूत्रों के अनुसार, अर्जुन रामपाल के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है।

हालांकि अभी तक यह पता नहीं चला है कि एनसीबी को अर्जुन रामपाल के घर पर कुछ बरामद हुआ है या नहीं। बता दें कि बॉलीवुड ड्रग्स रैकेट के मामले में NCB पहले ही जांच कर रही है। अर्जुन रामपाल का नाम भी इस मामले में उछल चुका है। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स का ऐंगल सामने आने के बाद केस की जांच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कर रहा है।

एक दिन पहले ही NCB ने बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन मामले में फिल्म निर्माता फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी को गिरफ्तार किया था। इसके साथ ही फिरोज नाडियाडवाला को NCB ने समन भी भेजा है। इससे पहले छापेमारी में NCB की टीम ने फिरोज के घर से कथित तौर पर ड्रग्स बरामद किया था। जानकारी के मुताबिक, फिरोज के घर पर NCB के सर्च ऑपरेशन में 10 ग्राम गांजा बरामद किए हैं।

अर्जुन रामपाल का नाम इस मामले में पहले भी उछला था। इससे पहले बेंगलुरु पुलिस एक्टर विवेक ओबेरॉय के घर की भी तलाशी ली थी। विवेक के साले आदित्य सेल्वा की तलाश में बेंगलुरु पुलिस मुंबई पहुंची थी। NCB ड्र्ग्स कनेक्शन में बॉलीवुड अभिनेत्रियों दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर,, रकुल प्रीत सिंह, दीपिका की पूर्व मैनेजर करिश्मा प्रकाश और अन्य हस्तियों से पूछताछ कर चुकी है।

सुशांत की मौत के बाद उनकी गर्लफ्रैंड रिया चक्रवर्ती के ड्रग्स पेडलर के संपर्क में होने का खुलासा होने के बाद NCB ने केस की जांच शुरू की थी। इसके अलावा NCB ने करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस के पूर्व एक्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर क्षितिज प्रसाद को भी गिरफ्तार किया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, NCB ने अर्जुन रामपाल को पूछताछ के लिए समन जारी किया है, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here