NEET-JEE: 17 लाख से ज्यादा एडमिट कार्ड डाउनलोड, केंद्रीय शिक्षा मंत्री बोले- छात्र चाहते हैं परीक्षा

नीट और जेईई की परीक्षा को लेकर केंद्र सरकार विपक्ष के निशाने पर है. विपक्ष के कई दल सरकार से लगातार ये मांग कर रहे हैं कि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए परीक्षा की तारीख को टाल दिया जाए. इस बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि एनटीए के डीजी ने उन्हें जानकारी दी कि जेईई के 8.58 लाख कैंडिडेट्स में से 7.5 लाख और नीट के 15.97 लाख कैंडिडेट्स में से 10 लाख छात्रों ने पिछले 24 घंटे में एडमिट कार्ड डाउनलोड किया है. मंत्री ने कहा कि यह दर्शाता है कि छात्र चाहते हैं कि परीक्षा किसी भी कीमत पर आयोजित की जाए.

इसके साथ ही उन्होंने कहा, “JEE परीक्षा केंद्रों को 570 से बढ़ाकर 660 कर दिया गया है जबकि छात्रों की सुविधा के लिए NEET केंद्र 2546 से बढ़कर 3842 हो गए हैं. छात्रों को उनकी पसंद के परीक्षा केंद्र भी आवंटित किए गए हैं.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here