नीट पीजी 2021 रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, इस दिन जारी होंगे एडमिट कार्ड

नीट पीजी 2021 रजिस्ट्रेशन शुरू होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. दरअसल नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने नीट पीजी 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नेशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन (NBE) की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. नीट पीजी 2021 एग्जाम के संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं. नोटिफिकेशन में भर्ती के संबंध में सारी जानकारी दी हुई है.

NEET PG 2021 परीक्षा 18 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड होगी. इस परीक्षा का रिजल्ट 31 मई तक घोषित किया जा सकता है. NEET PG 2021 परीक्षा के लिए वे स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं जिनके पास एमबीबीएस की डिग्री या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त प्रोविजनल एमबीबीएस पास सर्टिफिकेट है. उम्मीदवारों का 30 जून 2021 या इससे पहले इंटर्नशिप पूरी होना अनिवार्य है. उम्मीदवारों को सलाह है कि एग्जाम से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. लेटेस्ट अपडेट के आते ही उसे आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here