पड़ोसी ने एडवाइजरी में रुपये इन्वेस्ट करने के नाम पर ठगे ढाई लाख रुपये

जगजीवनराम नगर में रहने वालीं 59 वर्षीय शोभा पत्नी ओमप्रकाश मेहता ने आरोपित पड़ोसी स्वदेश शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। शोभा ने बताया कि वह किराने की दुकान चलाती है। आरोपित पड़ोस में किराये से रहता है। आरोपित का दुकान पर आता रहता था। इसी दौरान उसने बताया कि वह शेयर मार्केट में काम करता है और उसने रसोमा चौराहे के पास आफिस भी खोल रखा है। आरोपित ने बताया कि शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने पर रुपये बढ़ाए जा सकते हैं। आरोपित पर भरोसा करके उसने नवंबर 2020 में ढ़ाई लाख रुपये ऐठ लिए। इसके बाद जब भी रुपयों के बारे में पूछा तो कहता कि वे मुनाफे में चल रही हैं। कुछ दिनों में रुपये आ जाएंगे। इसके बाद अब तक आरोपित ने रुपये नहीं लौटाए। केस दर्ज कर पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।

राऊ थाना पुलिस ने शुक्रवार को दुष्कर्म करने वाले आरोपित ग्राम आरोलिया जिला सीहोर के 42 वर्षीय मुकेश पुत्र शिवनारायण मुकाती को गिरफ्तार किया है। आरोपित पर 5000 रुपये का इनाम था। टीआइ नरेन्द्र रघुवंशी ने बताया कि महिला ने 31 जुलाई को थाने में केस दर्ज कराया था। पीड़िता ने बताया था कि 2020 में रक्षाबंधन पर आरोपित से मुलाकात हुई थी। आरोपित भी भाई की हैसियत से घर आता-जाता था। इसी दौरान आरोपित ने पीड़िता को विश्वास में लिया और धोखे से मोबाइल देख लिया, जिससे उसे पता चला गया कि महिला की किसी व्यक्ति से दोस्ती है। इसके बाद वह ब्लैकमेल करने लगा और कहा कि उसके साथ संबंध नहीं बनाए तो वह पूरे परिवार को दोस्ती के बारे में बता देगा। इसके बाद उसने कई बार दुष्कर्म किया। मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here