नेपाल: भारी बारिश से भूस्खलन, 24 घंटों में 17 लोगों की मौत

काठमांडू: नेपाल के अछाम जिले के विभिन्न हिस्सों में शनिवार को भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 10 लापता हो गए. जिले के विभिन्न हिस्सों से कम से कम 17 मृत, 10 लापता और 10 को बचाया गया। इस घटना पर जिले के उप अधिकारी दीपेश रिजाल ने बताया कि भूस्खलन के बाद अछाम जिले के विभिन्न इलाकों में बचाव कार्य तेज कर दिया गया है.

आपदा को देखते हुए गृह मंत्री बाल कृष्ण खंड ने खोज एवं बचाव कार्यों के लिए हेलीकॉप्टर तैनात करने के आदेश दिए हैं। नेपाल में इस समय लगातार बारिश हो रही है। नतीजतन, बाढ़ और भूस्खलन जैसी समस्याएं पैदा हो गई हैं।

नेपाल के दारचुला जिले के बांगबगड़ इलाके में पिछले शनिवार को भारी बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 11 लापता हो गए। लगातार बारिश के कारण लस्कू और महाकाली नदियां उफान पर हैं। बाढ़ के कारण क्षेत्र के दो पुल, कई घर बह गए। नेपाल के कई इलाकों में बाढ़ से हालात बिगड़ते जा रहे हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक नेपाल में लोगों को हर साल मानसून के मौसम में बाढ़ और भूस्खलन की समस्या से जूझना पड़ता है। जिससे देश को जान-माल का नुकसान उठाना पड़ रहा है।इससे पहले पड़ोसी देश पाकिस्तान भारी बारिश के कारण बाढ़ की समस्या से जूझ रहा है। इस्लामाबाद में पहली बार लोग बड़े पैमाने पर प्राकृतिक आपदाओं का सामना कर रहे हैं। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि आधा पाकिस्तान पानी में डूबा हुआ है। बाढ़ के कारण लाखों लोग बेघर हो गए और हजारों लोग मारे गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here