‘नेताजी का सपना अधूरा, हमें मिल कर पूरा करना होगा’: भागवत

कोलकाता. पूरा देश आज स्वतंत्रता संग्राम के नायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती (Subhas Chandra Bose Birthday) मना रहा है. आज के दिन को पराक्रम दिवस के रूप में भी मनाया जा रहा है. इस मौके पर पश्चिम बंगाल में बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया है. यह कार्यक्रम कोलकाता के शहीद मैदान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) द्वारा आयोजित किया गया. कार्यक्रम में RSS प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) भी शामिल होने यहां पहुंचे थे. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि नेताजी को अगर समर्थन मिला होता तो भारत को स्वतंत्रता पहले मिल जाती.

उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया आज भारत की ओर देख रही है. नेताजी के सपने अभी पूरे नहीं हुए हैं. हमें मिलकर इसे पूरा करना होगा नेताजी सुभाष चंद्र बोस और हमारे पूर्वजों के दिखाए हुए रास्तों को अपनाकर हम इस विश्व में शांति और भाईचारा फैला सकते हैं. भारत की समस्या का समाधान ही विश्व की समस्या का समाधान है. उन्होंने कहा कि हमरा वैभव सिर्फ भौतिकता नहीं, संपूर्ण विश्व में समता और शांति लाना ही हमारा उद्देश्य है, भारत सारी दुनिया को धर्म देता है, रिलिजन नहीं.

मोहन भागवत ने अपने संबोधन में कहा कि आजादी के बाद हम व्यक्तिगत उन्नति की बात करने लगे हैं और देश ठीक से चले ये नहीं सोचते है. हम आपस में लड़ें ये सारी संकुचित मानसिकता हमें छोड़ देनी चाहिए. रोज हम कहते हैं नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे. इसका मतलब होता है देश पहले है, बाद में भगवान. उन्होंने कहा कि लोग हमसे पूछते हैं संघ बद्ध क्या है? लोग कहते है आप ये हाथ ऊपर नीचे क्या करते हैं, कुछ नया कीजिए! हम कहते हैं यही तो करना है, मनुष्य का निर्माण ही तो करना है.

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमको और समाज को ही ऐसा करना है, हमें कोई चुनाव नहीं जीतना है, हमें कोई लोकप्रियता नही चाहिए, ये नेताजी कहते थे और हम करते हैं. मालूम हो कि इस कार्यक्रम में 15 हजार से अधिक स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया. कोलकाता के शहीद मीनार मैदान में कार्यक्रम की शुरुआत संघ की प्रार्थना से हुई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here