पंजाब में बढ़ रहे कोरोना के नए मामले, इस शहर में लगा नाइट कर्फ्यू

वैक्सीनेशन के बीच देश के कई क्षेत्रों में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पंजाब में भी कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं. संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जालंधर में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जालंधर में शनिवार से रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगा रहेगा. इस दौरान लोगों को बेवजह घर से बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी. नाइट कर्फ्यू में सिर्फ जरूरी सेवाओं की छूट रहेगी. हालांकि ये नाइट कर्फ्यू कब तक रहेगा इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.

डीसी घनश्याम थोरी ने कहा कि कोरोना के खतरे से निपटने के लिए लोगों को प्रशासन का सहयोग करना चाहिए. महानगर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अभी थम नहीं रहे हैं. चिंता की बात है कि सबसे ज्यादा नए पॉजिटिव केस स्कूली बच्चों में सामने आ रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here