जम्मू-कश्मीर में एनआईए का छापा, पुलवामा, पुंछ अवंतीपोरा समेत एक साथ 12 ठिकानों पर रेड

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार सुबह प्रदेश में 12 अलग-अलग जगहों पर छापा मारा है। सूत्रों के अनुसार, पिछले साल दर्ज एक मामले में अपनी जांच के सिलसिले में प्रदेश में 12 स्थानों पर तलाशी ली गई। आतंकी नेटवर्क और ओजीडब्ल्यू मामले में यह रेड की गई है। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीमों ने मंगलवार सुबह बारिश के बीच पुलिस और सुरक्षाबलों के साथ जम्मू, पुंछ समेत घाटी में श्रीनगर, अवंतीपोरा, पुलवामा, अनंतनाग रेड की। आतंकी नेटवर्क और विभिन्न उग्रवादी संगठनों के ओजीडब्ल्यू के खिलाफ कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि एक महिला को एजेंसी ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

इससे पहले सोमवार को रामबन में आतंकी ठिकाने को ध्वस्त किया। यहां जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने हथियार बरामद किए हैं। अधिकारियों के अनुसार जिले की खाड़ी तहसील के बुजुल्ला इलाके के जंगल में हथियार होने की सूचना मिली थी। इस पर एसओजी बनिहाल की एक टीम ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया।
जंगल में एक आतंकी ठिकाने का पता चला। यहां से दो ग्रेनेड, एक यूबीजीएल थ्रोअर, एके-47 राइफल के 17 राउंड, नौ एमएम के सात कारतूस, एक वायरलेस सेट और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया। एसएसपी रामबन मोहिता शर्मा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि आतंकी ठिकाने को नष्ट कर दिया है। बनिहाल थाने में मामला दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here