एनआईए ने टेरर फंडिंग से जुड़े मामले में जम्मू, कठुआ और सांबा में छापेमारी की

जम्मू: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने पाकिस्तानी ड्रोन से गिराए गए हथियार, गोला-बारूद से जुड़े मामले में गुरुवार को जम्मू, कठुआ और सांबा में छापेमारी की. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इन जिलों के विभिन्न हिस्सों में एक ही समय पर छापेमारी की जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक एनआईए अधिकारियों को फैसल मुनीर के आवास पर देखा गया. बता दें, फैसल मुनीर पाकिस्तानी ड्रोन गिराने मामले में मुख्य आरोपी है और वह पिछले महीने से जेल में बंद है.

जम्मू कश्मीर पुलिस ने पाकिस्तानी ड्रोन मामले को लेकर पिछले कुछ महीने में काफी लोगों को गिरफ्तार भी किया है. जम्मू-कश्मीर के जम्मू जिले में बुधवार देर शाम गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया और एक पाकिस्तानी कैदी की मौत हो गई. पुलिस ने अपने ट्विटर पेज पर कहा कि एक पुलिस कांस्टेबल और लश्कर का कमांडर एक पाकिस्तानी (आतंकवादी) मोहम्मद अली हुसैन उर्फ कासिम/जहांगीर, जो जेल में बंद था, टोफ गांव में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास अरनिया सेक्टर में पुलिस द्वारा हथियार बरामदगी अभियान के दौरान घायल हो गए. दोनों को स्थानांतरित कर दिया गया. इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां घायल आतंकवादी ने दम तोड़ दिया.

वहीं, इससे पहले भी डोडा जिले में धारा-गुंडाना, मुंशी मोहल्ला, अकरमबंद, नगरी नई बस्ती, खरोती भगवाह, थलेला और मालोती भल्ला और जम्मू के भटिंडी में छापेमारी की गई थी. जानकारी के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि आतंकवाद के वित्त पोषण के मामले में छापेमारी की जा रही है.

उन्होंने यह भी बताया कि दोनों जिलों के विभिन्न हिस्सों में जमात-ए-इस्लामी के पदाधिकारियों तथा सदस्यों के करीब 10 से अधिक ठिकानों पर एक ही समय पर छापेमारी की जा रही है. छापेमारी सोमवार तड़के शुरू की गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here