चंडीगढ़ में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के केसों में लगातार कमी आ रही है. इस बीच चंडीगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. अब चंडीगढ़ में सभी दुकानें सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुली रहेंगी. रेस्टोरेंट और बार सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक 50% क्षमता के साथ खुलेंगे. हालांकि, रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. साथ ही रविवार को पूर्ण रूप से बंदी रहेगा. बंदी के दिन सिर्फ आवश्यक दुकानें जैसे नाई समेत अन्य दुकानें ही खोलने की अनुमति है. शॉपिंग मॉल्स को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक और खाने की दुकानों को रात 8 बजे तक की खोलने की इजाजत है. 

आपको बता दें कि इससे पहले चंडीगढ़ में वीकेंड कर्फ्यू फिर से लगा था. चंडीगढ़ में शनिवार सुबह 5 बजे से सोमवार सुबह 5 तक वीकेंड कर्फ्यू था. इस दौरान किसी भी तरह की आवाजाही पर रोक थी. सुबह 6 से 9 तक सैर की अनुमति थी. वीकेंड कर्फ्यू के दौरान केवल आवश्यक वस्तुओं से जुड़ी दुकानें दोपहर 2 बजे तक होम डिलीवरी के लिए खुली थी. प्रशासन ने सभी संपर्क केंद्रों को खोल दिया था. प्रशासन ने निजी कंपनियों को सलाह दी है कि वह अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here