नितिन गडकरी को मिली जान से मारने की धमकी, दो बार आ चुका फोन

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी मिली है। जानकारी के मुताबिक नितिन गडकरी को दो बार धमकी भरा फोन आ चुका है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक धमकी भरा फोन नागपुर स्थित जनसंपर्क कार्यालय में आया है। इसके बाद सीधे पुलिस कार्यालय को सूचना दी गई है। दावा किया जा रहा है कि नितिन गडकरी से 100 करोड़ रुपए की मांग की गई है। नहीं देने की स्थिति में उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी के बाद नागपुर पुलिस ने नितिन गडकरी के कार्यालय और घर की सुरक्षा बढ़ा दी है। हर जगह अतिरिक्त जवानों की तैनाती भी कर दी गई है। 

नितिन गडकरी के घर और कार्यालय के आसपास के मूवमेंट पर पैनी नजर भी रखी जा रही है। जानकारी के मुताबिक 14 जनवरी को 11:30 से 12:30 के बीच नितिन गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय में दो बार कॉल आया है। इसमें फिरौती की मांग की गई है। साथ में ही दाऊद का भी नाम लिया गया है। पुलिस फिलहाल इस मामले की छानबीन में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here