बक्सर रेल हादसे पर नीतीश कुमार ने दुख जताया, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रु के मुआवजे का ऐलान

बिहार के बक्सर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के लिए राज्य के सीएम नीतीश कुमार ने मुआवजे का ऐलान किया. नीतीश कुमार ने मरने वाले लोगों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है जिसकी जानकारी बिहार CMO ने दी.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की और कहा कि दुख की इस घड़ी में ईश्वर मृतकों के शोक संतप्त परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति दे. सीएम नीतीश ने हादसे में घायल हुए लोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

बिहार के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (12506) ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतर जाने से 4 लोगों की मौत हुई और कई घायल हुए. न्यूज एजेंसी ANI ने हादसे के मृतकों और घायलों की जानकारी दी. कई अन्य वेबसाइटों में हादसे में 60 से ज्यादा लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है.

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर SDPO राजीव चंद्र सिंह ने कहा, “दुर्घटना में कोई भी बोगी नहीं पलटी जिसकी वजह से मृतकों और घायलों की संख्या कम है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here