रूस के सीमावर्ती इलाकों में नहीं किया कोई हवाई हमला : यूक्रेन

यूक्रेन और रूस के 50 दिन से युद्ध जारी है. रूस ने इस बात का दावा किया यूक्रेन ने गुरुवार को रूस के सीमावर्ती इलाके Bryansk में गोलाबारी की है. रूसी अधिकारियों ने दावा किया कि यूक्रेन के सैन्य हेलीकॉप्टरों ने रूस के दक्षिणी सीमावर्ती इलाकों पर हवाई हमले हमले किए हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन की इस सैन्य कार्रवाई में एक गर्भवती महिला समेत सात लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. क्षेत्र के गवर्नर ने बताया कि यूक्रेन की ओर से हो रही गोलीबारी के कारण सीमा से सटे दो गांवों को खाली करा लिया गया है. हालांकि यूक्रेन ने रूस के दावों को सिरे से खारिज कर दिया है. कहा कि उसने रूस की सीमा से लगे इलाकों में कोई हवाई हमला नहीं किया है.

यूक्रेन 30 युद्ध बंदियों को रूस ने किया रिहा

यूक्रेन की उप प्रधानमंत्री इरिना वेरेशचुक ने बताया कि रूस ने युद्ध के दौरान पकड़े गए 30 यूक्रेनियों को रिहा किया है. उन्होंने बताया कि रिहा होने वालों की 17 सैनिक, पांच अफसर और आठ नागरिक शामिल हैं. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि यूक्रेन ने रूस के कितने युद्धबंदियों को वापस भेजा है.      

‘जेलेंस्की से मुलाकात पर पुतिन का इनकार नहीं’

क्रेमलिन ने गुरुवार को दावा किया कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मिलने के लिए इनकार नहीं कर रहे हैं, लेकिन मुलाकात का आधार तैयार करने की जरूरत है. अभी जितनी भी बैठकें हुईं उनमें समझौते को लेकर कुछ नहीं हो सका. मालूम हो कि जेलेंस्की युद्ध रोकने के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत का कई बार प्रस्ताव रख चुके हैं लेकिन चर्चा यह थि कि पुतिन जेलेंस्की से नहीं मिलना चाहते हैं.

डोनेत्स्क में अब तक 238 नागरिकों की मौत

डोनेत्स्क में 24 फरवरी से इस क्षेत्र में 238 नागरिक मारे जा चुके है. डोनेत्स्क ओब्लास्ट गवर्नर पावलो किरिलेंको के अनुसार, इस दौरान हमले में 772 लोग घायल भी हो चुके हैं. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि रूसी हमले में हताहतों की संख्या और भी अधिक हो सकती है क्योंकि अभी मारियुपोल और वोल्नोवाखा से अभी कोई सही जानकारी नहीं मिल पा रही है.

रूसी सेना ने मारियुपोल पर किया नियंत्रण!

रूस-यूक्रेन जंग पर नजर रखने वाली संस्था इंस्टिट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ वॉर के मुताबिक रूसी सेना ने मारियुपोल पर करीब-करीब नियंत्रण कर लिया है. अब रूसी सेना खारकीव पर आक्रामक हमले के लिए सैन्य बल जुटा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here