बिहार में रात्रि कर्फु लगाने की जरूरत नहीं :नितीश

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्र ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर अलर्ट किया है। महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा और उत्तर प्रदेश ने रात्रि कर्फ्यू की घोषणा भी कर दी है। वहीं, बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने रात्रि कर्फ्यू की संभावनाओं पर विराम लगाते हुए साफ किया है कि बिहार में फिलहाल रात्रि कर्फ्यू की कोई जरूरत नहीं है।

बिहार की स्थिति बाकी राज्यों से बेहतर
मुख्यमंत्री ने कहा है कि बिहार की स्थिति बाकी राज्यों से बेहतर है। यहां रात्रि कर्फ्यू लगाने की जरूरत नहीं है। नीतीश कुमार ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनकी प्रतिमा के माल्यार्पण करने के कार्यक्रम में यह बातें कही थीं। 

ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को लेकर पिछले दिनों नीतीश कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के मंत्री और तमाम अधिकारियों ने इससे निपटने को लेकर समीक्षा की थी। इसमें चर्चा की गई थी कि किस तरह से लोगों को कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से बचाया जा सके।

बताया जा रहा है कि सरकार की तरफ से फिलहाल न लॉकडाउन और न ही कर्फ्यू लगाया जाएगा। कोरोना गाइडलाइन को और सख्त किया जाएगा। बिहार सरकार नए कोरोना वैरिएंट को देखते हुए गाइडलाइन तैयार करेगी। फिलहाल ओमिक्रॉन की समीक्षा की जा रही है और इसके बाद ही गाइडलाइन को अंतिम रूप दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here