आजम के करीबी सपा विधायक नसीर खां के घर पर नोटिस चस्पा, कराई मुनादी

सपा विधायक नसीर अहमद खां के मोहल्ला बेरियान स्थित आवास पर कोतवाली पुलिस ने नोटिस चस्पा कर मुनादी कराई। सपा विधायक के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी है। पुलिस ने मुनादी करा कर कहा कि विधायक अगली सुनवाई पर कोर्ट में हाजिर हो।

आजम खां के करीबी माने जाने वाले चमरौआ विधानसभा सीट से सपा के विधायक नसीर अहमद खां के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। शत्रु संपत्ति की जमीन पर कब्जा कर उसको जौहर यूनिवर्सिटी में शामिल कराने के आरोप में दर्ज मुकदमे के वो आरोपी हैं। इस मुकदमे की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) में चल रही है। विधायक सुनवाई के दौरान लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं। इस पर कोर्ट ने उनके खिलाफ पहले समन जारी किया था। पिछली सुनवाई पर उनके खिलाफ समन जारी किया गया था। 

सोमवार को कोतवाली पुलिस ने उनके मोहल्ला बेरियान स्थित आवाज पर नोटिस चस्पा कर मुनादी कराई। पुलिस का कहना है कि सपा विधायक नसीर अहमद खां कहां पर हैं इसका पता नहीं चल पा रहा है। ऐसी स्थिति में उनको वारंट की तामील नहीं कराई जा सकी है। वारंट की तामील नहीं होने की स्थिति में उनके आवास नोटिस चस्पा किया गया है। साथ ढोल बजाकर मुनादी कराई गई है कि विधायक मुकदमे की अगली सुनवाई पर कोर्ट में हाजिर हों। पुलिस का कहना है कि नोटिस की एक कॉपी नसीर अहमद खां के लखनऊ स्थित विधायक आवास पर भी चस्पा की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here