अब व्हाट्सप्प पर स्क्रीनशॉट,अपनी फोटो को एडिट कर सकेंगे यूजर

दुनियाभर में इंस्टेन्ट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। भारत में करोड़ों लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। यही कारण है कि व्हाट्सएप अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए समय-समय नए अपडेट्स लाता रहता है। इसी कड़ी में एक बार फिर व्हाट्सएप कंपनी ऐप पर एक शानदार फीचर एड कर रही है। दरअसल, इस बार वॉयस नोट्स या वॉयस/ वीडियो कॉल को लेकर नहीं बल्की इस बार इमेज भेजने को लेकर बदलाव किए जा रहे हैं। जल्द ही ये ऐप यूजर्स को कोई भी इमेज भेजने से पहले उन्हें एडिट करने यानी और भी आकर्षित बनाने के लिए और भी तरीके प्रदान करने जा रहा है। इस फीचर की मदद से आब आप व्हाट्सएप पर कोई भी फोटे या स्क्रीनशॉट को भेजने से पहले उसे तुरंत एडिट कर सकेंगे। तो आइए इस मजेदार फीचर के बारे मैं और भी अधिक जानते हैं।

व्हाट्सएप पर आ रहा है नया फीचर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • एक रिपोर्ट के अनुसार, लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म यानी व्हाट्सएप अपने इन-बिल्ट मीडिया एडिटर में दो नई पेंसिल जोड़ने जा रहा है। यानी व्हाट्सएप जल्द ही तीन पेंसिल पेश कर सकता है। अभी तक इमेज और स्क्रीनशॉट को भेजने से पहले एडिच करने के लिए एक पेंसिल थी। अब तक बस रंग कस्टमाइज की सुविधा दी गई थी। वहीं अब यूजर तीन अलग-अलग आकारों के बीच भी चुनाव कर सकेंगे।
व्हाट्सएप पर आ रहा है नया फीचर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • इतना ही नहीं व्हाट्सएप पर ब्लर फीचर लाने के लिए भी तैयारी चल रही है, जो यूजर्स को फोटो भेजने से पहले उसके कुछ हिस्सों को ब्लर करने की सुविधा भी देगा। ये यूजर्स के लिए बहुत काम का फीचर साबित हो सकता है। वहीं अगर आप संवेदनशील डेटा के साथ काफी सारे स्क्रीनशॉट भेजते हैं, तो ये आपके लिए बहुत करागार होगा। 
व्हाट्सएप पर आ रहा है नया फीचर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • आप इमेज के संवेदनशील हिस्से को क्रॉप तो कर सकते हैं, लेकिन ये हर बार कारगर नहीं होता है। उदाहरण के लिए मानिए, यदि आप किसी चैट के उस हिस्से को क्रॉप नहीं कर सकते, क्याोकि वो बातचीत के बीच में है। ऐसी स्थिति में धुंधलापन यानी ब्लर फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

व्हाट्सएप पर आ रहा है नया फीचर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • हालांकि, ये दोनों ही बदलाव व्हाट्सएप पर वर्तमान में उपलब्ध नहीं हैं। वहीं हर बार की तरह इस बार भी आईओएस और एंड्रॉइड के लिए व्हाट्सएप बीटा वर्जन में सबसे पहले इन फीचर्स को उपलब्ध कराएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here