अब सरकार लाने जा रही ‘कोविन एप’, कोरोना वैक्‍सीन के डाटा की रहेगी जानकारी

केंद्र सरकार की ओर से लाई जाने वाली कोविन एप में यह जानकारी मिलेगी कि कोरोना वायरस की वैक्‍सीन किस व्‍यक्ति को लग गई है. कितनी वैक्‍सीन खरीदी गई हैं. साथ ही यह कितनी बची हैं. जिसे कोरोना वैक्‍सीन लगाई जाएगी उस तक ये एप पहले ही सूचना पहुंचा देगा. कोविन एप को लेकर केंद्र सरकार का मानना है कि यह डाटा अपलोड करने के साथ ही डाटा प्राप्त करने में सहायक होगी. इससे जमीनी स्तर पर काम कर रहे अधिकारी भी सक्षम हो सकेंगे. राज्य सरकारों द्वारा केंद्र सरकार को कोरोना वैक्‍सीन का डाटा उपलब्ध कराने में भी यह मददगार होगी. कोविन एप में आईसीएमआर, स्वास्थ्य मंत्रालय और आयुष्मान भारत जैसे विभाग या एजेंसियां शामिल हैं. कोविन एप एक टीकाकरण प्रमाणपत्र भी उत्पन्न करेगा और इसे डिजिलॉकर में संग्रहित करने का विकल्प प्रदान करेगा. इससे इसके भंडारण और वितरण को लेकर पारदर्शिता आएगी और लोगों तक टीका पहुंचने में आसानी भी होगी. बता दें कि देश के कई हिस्‍सों में कोरोना वायरस संक्रमण एकबार फिर जोरप पकड़ रहा है. दिल्‍ली में हाल बुरे होते जा रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here